Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाइना मोबाइल के दम एप्पल बेचेगी आईफोन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    एप्पल ने अपने मोबाइल फोन को बेचने के लिए नई रणनीति अपनाई है। इस रणनीति के तहत एप्पल और चायना मोबाइल ने सोमवार को समझौते की घोषणा की। एप्पल ने यह काम विश्व के सबसे बड़े मोबाइल बाजार में आइफोन की बिक्री बढ़ाने के लिए किया है। इस समझौते से बाजार में आईफोन की बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी जिसमें उसे कड़ी प्रतिस्

    बीजिंग। एप्पल ने अपने मोबाइल फोन को बेचने के लिए नई रणनीति अपनाई है। इस रणनीति के तहत एप्पल और चायना मोबाइल ने सोमवार को समझौते की घोषणा की। एप्पल ने यह काम विश्व के सबसे बड़े मोबाइल बाजार में आइफोन की बिक्री बढ़ाने के लिए किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समझौते से बाजार में आईफोन की बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी जिसमें उसे कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। आईफोन चीन में दो छोटी इकाइयों के जरिए अभी भी उपलब्ध है लेकिन इस नए समझौते से वह बड़े नेटवर्क और सरकारी उपक्रम चायना मोबाइल लिमिटेड की विपणन शक्ति से जुड़ जाएगा।

    सैमसंग देगी एप्पल को 29 करोड़ डॉलर का हर्जाना

    एप्पल दुनिया का सबसे कीमती ब्रांड

    चीन में खर्च करने में समर्थ उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय है लेकिन यह सैमसंग और स्थानीय ब्रांड के सस्ते स्मार्टफोन से प्रभावित हो रहा है। आईफोन 5एस और 5सी की बिक्री 17 जनवरी से एप्पल और चायना मोबाइल के स्टोर में होगी। चायना मोबाइल के ग्राहक फोन खरीदने के लिए बुधवार से पंजीकरण शुरू कर सकते हैं। कंपनियों ने समझौते की शर्तो या कीमत की घोषणा नहीं की। आईफोन की मदद से चाइना मोबाइल नेटवर्क अपनी नई चौथी जनरेशन नेटवर्क को प्रमोट करेगी। इसके लिए सरकार से इसी माह मंजूरी मिली जाएगी।