Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लान अच्छा होने के बाद भी WiFi की स्पीड है कम तो अपनाएं ये टिप्स

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jul 2016 09:16 AM (IST)

    अगर आपके पास अच्छा वाई-फाई प्लान होने के बावजूद मनचाही स्पीड ना मिले तो आप क्या करेंगे।

    आपके पास इंटरनेट कनेक्शन हो और आपका प्लान भी ठीक-ठाक स्पीड का हो लेकिन फिर भी आपको मनचाही स्पीड ना मिले तो आप क्या करेंगे। ज्यादातर लोगों को ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से उनके इंटरनेट पर होने वाला जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं। अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे 6 तरीके जिससे आप अपने WiFi की स्पीड को बेहतर कर सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राउटर रखने की जगह है महत्वपूर्ण
    ज्यादातर लोग इस बात को महत्त्व नहीं देते कि राउटर किस जगह रखा गया है लेकिन हम आपको बता दें कि राउटर की जगह में थोड़ी सी फेरबदल करके आप इंटरनेट स्पीड को बेहतर कर सकते हैं। करना ये हैं कि राउटर को थोड़ी ऊंची जगह पर रखें और कोशिश करें कि उसके सामने की तरफ कोई और ऑब्जेक्ट न हो। अक्सर राउटर के सामने कुछ और चीज़ रखी होने से राउटर का परफ़ॉर्मेंस घट जाता है।

    वायलेस राउटर पर एक अच्छा एंटीना जोड़ें

    कभी-कभी राउटर को एक जगह से दूसरी जगह करना संभव नहीं हो पाता या फिर स्पीड बढ़ाने के लिए काफी नहीं रहता। ऐसे में एंटिना को रिप्लेस करना परफार्मेंस बढ़ाने के लिए अगला कदम हो सकता है। यदि राउटर एक घर के कोने में हैं या फिर डिवाइस की एक्सेस लोकेशन से दूर है, तब एक हाइ-गेन डायरेक्शनल वाई-फाई एंटीना सिग्नल स्ट्रेंथ बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है। यदि राउटर दीवारों के बहुत ज्यादा नजदीक या रुकावटों के बीच लगाया गया है, तब एक एक्सटर्नल वाई-फाई एंटीना सिग्नल की स्ट्रेंथ को बढ़ाएगा।

    सेटिंग्स अपडेट करें

    वाई-फाई सिग्नल बूस्ट करने के लिए सबसे बेहतर तरीका है कि इसका सॉफ्टवेयर और डाटा अपडेट कराते रहें। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस की मानें तो हमेशा डिवाइस को अपडेट कराते रहना चाहिए। इसके लिए मॉडम वेंडर या सर्विस प्रोवाइडर की मदद ले सकते हैं। वाई-फाई डिवाइस जैसे राउटर, डिजिटल वॉच, कंप्यूटर, एक्सेसरीज, मोबाइल फोन, डिजी कैम सभी में फर्मवेयर होता है जो डिवाइस को कंट्रोल करता है।

    दीवार और मेटल से हो दूर
    किसी भी मेटल ऑब्जेक्ट और कंक्रीट की दीवार आपके राउटर की परफ़ॉर्मेंस को ख़राब कर सकती है। मेटल के भारी सामानों से राउटर को हमेशा दूर रखन चाहिए और ये भी कोशिश करनी चाहिए कि आपके राउटर और आपकी डिवाइस के बीच कोई कंक्रीट की दीवार न हो।


    रेडियो और टीवी से भी हो दूर

    जानकारों के मुताबिक वायरलेस इंटरफेस को दूसरे वायरलेस इंटरफेस से भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि आपके घर में सिर्फ राउटर ही वायरलेस सर्विस नहीं दे रहा है बल्कि टीवी और रेडियो भी वायरलेस संकेतों पर कम करते हैं। ऐसे में राउटर को ट्रैफिक से बचाने के लिए रेडियो और टीवी से दूर रखना चाहिए. रेडियो फ्रीक्वेंसी सबसे ज्यादा ट्रैफिक पैदा करतीं हैं।

    माइक्रोवेव और सजावटी लाइट्स से भी होता है नुकसान
    माइक्रोवेव ऑवन भी आपके WiFi की स्पीड को स्लो कर सकता है। बता दें कि माइक्रोवेव भी 2.45 गीजाहर्ट्ज़ की फ्रीक्वेंसी पर काम करता है जबकि WiFi राउटर भी 2.4 फ्रीक्वेंसी पर कम करता है। ऐसे में इनके क्लैश होने से राउटर कि परफोर्मेंस पहले जैसी नहीं रहती। त्योहारों पर हम जिन लाइट्स का सजावट के लिए इस्तेमाल करते हैं वो भी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड बनाती हैं जिससे राउटर को काम करने में दिक्कत आती हैं।

    पढ़ें- नेट बैलेंस ना होने पर लोग ऐसे करते हैं आपका वाई-फाई यूज

    फोन में बैलेंस ना होने पर भी अब होगी कॉल !