Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेट बैलेंस ना होने पर लोग ऐसे करते हैं आपका वाई-फाई यूज

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2016 02:22 PM (IST)

    अगर आपको पता चले की आपके वाई-फाई का इस्तेमाल कोई दूसरा भी कर रहा है तो आपको कैसा लगेगा।

    आपने अपनी सुविधा के लिए वाई-फाई लगा रखा है। लेकिन अगर आपको पता चले की आपके वाई-फाई का इस्तेमाल कोई दूसरा भी कर रहा है तो आपको कैसा लगेगा। जी हां मार्केट में अब कई सारे वाई-फाई हैकर एप मौजूद हैं। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आपके वाई-फाई का पासवर्ड हैक कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई भी अंजान व्यक्ति बिना आपका वाई-फाई पासवर्ड जानें उसका इस्तेमाल कर सकता है। कुछ आसान तरीकों से किसी का भी वाई-फाई पासवर्ड क्रैक किया जा सकता है। किसी के वाई-फाई पासवर्ड को क्रैक करने के लिए आपको अपने एंड्रायड फोन में वाई-फाई हैकर एप को डाउनलोड करना पडता, यह एप राउटर की सिक्योरिटी को तोड़ कर आपको वाई-फाई का पासवर्ड बता देता है। आपको बता दें कि राउटर दो तरह के होते हैं। WPA2 WPS राउटर और WEP राउटर

    आइए जानते हैं कुछ ऐसे एप्स के बारे में जिसके जरिए मिनटों में वाई-फाई के पासवर्ड का पता लगा लग सकता है।

    बेस्ट वाई-फाई नेटवर्क हैकर
    इस एप को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि चाहे जैसा भी पासवर्ड हो यह एप्लिकेशन हर तरह का एन्क्रिप्शन को तोड़कर वाई-फाई का असली पासवर्ड आपको बता देगा। आजकल किसी भी ओपन या क्लोज वाई-फाई नेटवर्क को हैक करने के लिए इसका इस्तेमाल आम हो गया है।

    हाऊ टू हैक वायरलेस नेटवर्क
    इस एप को एक ट्यूटोरियल की तरह लिया जा सकता है। इसमें आपको एथिकल हैकिंग टिप्स और ट्रिक्स सीखाई जाती हैं। साथ ही वाई-फाई प्रोटेक्शन के लिए बनाई गई सिक्योरिटी एल्गोरिथमको हैक करना सिखाया जाता है।

    वाई-फाई हैकर
    वाई-फाई हैकर बीएनजी भी एक खास पासवर्ड ब्रेकिंग एप है। इस एप को इंस्टॉल करने के बाद बस किसी भी वाई-फाई ओपन नेटवर्क की रेंज में जाइए। यह एप काम को आसान कर देगा।

    हैक वाई-फाई पासवर्ड
    यह एप गूगल प्ले पर फ्री में उपलब्ध है। कुछ सेकंड में ही इस एप की मदद से वाई-फाई का पासवर्ड तोड़ा जा सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

    पढ़ें- बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से निकाला जा सकता है पैसा जानिए कैसे

    ....ट्वीटर पर ऐसे बढ़ाएं अपने फॉलोअर्स!