Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन में बैलेंस ना होने पर भी अब होगी कॉल !

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2016 02:38 PM (IST)

    आपको कोई जरूरी कॉल करनी है और आस-पास को व्यक्ति भी नहीं जिससे आप फोन मांग सके तो घबराए मत अब आपके पास एक नया ऑप्शन आ गया है।

    अगर आपके फोन में बैलेंस नहीं है और आपको कोई जरूरी कॉल करनी है और आस-पास को व्यक्ति भी नहीं जिससे आप फोन मांग सके तो घबराए मत एक नयी मोबाइल एप्प नानू मोबाइल और लैंडलाइन नंबरों पर मुफ्त कॉल सेवा प्रदान कर रही है।नानू अपनी सेवा का प्रयोग करने वाले लोगों को हर रोज कहीं भी एक सीमा में मुफ्त कॉल करने की सुविधा देता है। यह सेवा मोबाइल और लैंडलाइन दोनों नंबरों पर उपलब्ध है। इस सुविधा का लाभ वो लोग भी उठा सकते हैं जिन्होंने उसकी एप्प को इंस्टाल भी नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि इस सेवा का दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों ने ट्राई और सरकार के समक्ष विरोध किया है।नानू के प्रमुख मार्टिन नैगेट ने कहा कि यदि आप भारतीय टेलीग्राफ कानून को देखे तो उसके अनुसार आप इंटरनेट पर किसी भी प्रकार के डेटा का ट्रांसमिशन कर सकते हैं जो कि संचार के स्वरूप में हो। यह पूरी तरह वैध है क्योंकि इसका नियमन दूरसंचार लाइसेंस के तहत नहीं होता। अगर आप इस संदर्भ में देखें तो कानून का यह क्षेत्र अस्पष्ट है।

    भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नेट निरपेक्षता के मुद्दे पर सलाह लेने की प्रक्रिया शुरू की हुई है और इसमें मोबाइल एप्लीकेशन से कॉल करने की सुविधा पर भी बात की गई है। मई में मोबाइल सेवा प्रदाताओं की संस्था सीओएआई ने दूरसंचार विभाग से कहा था कि वह एप्प के माध्यम से कॉल करना रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाएं क्योंकि यह नियमों के विरूद्ध है।

    पढ़ें- बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से निकाला जा सकता है पैसा जानिए कैसे

    आपको डर से नहीं अब से डर का आपसे ‘डरना’ है जरूरी!