Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना फ्यूल के चलेगी ये बस, 380 यात्रियों के बैठने की है सुविधा

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2016 11:51 AM (IST)

    चीन ने एक ऐसा वाहन बनाया है, जिसमें किसी तरह के फ्यूल की जरूरत नहीं होगी। बस जरूरत होगी तो इसे चार्ज करने की वो भी सिर्फ 30 सेकंड के लिए।

    चीन ने एक ऐसा वाहन बनाया है, जिसमें किसी तरह के फ्यूल की जरूरत नहीं होगी। बस जरूरत होगी तो इसे चार्ज करने की वो भी सिर्फ 30 सेकंड के लिए। इस वाहन को सुपरकैपेसिटर ट्राम का नाम दिया गया है।चीन के पहले पूर्ण रूप से स्वदेशी सुपरकैपेसिटर ट्राम का मध्य चीन के हुनान प्रांत में अनावरण किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्राम में 380 यात्री बैठ सकते हैं और यह एक घंटा में 70 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसका एक लो फ्लोर डिजाइन भी है, जो बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा बुजुर्गो के लिए अनुकूल है।झूझू इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव कंपनी के मुख्य अभियंता सुओ जियांगुओ के मुताबिक, "ऐसा पहली बार हुआ है, जब तमाम प्रौद्योगिकी, यहां तक कि स्पेयर पार्ट्स भी चीन द्वारा प्रदान किया गया है।"

    सुओ जियांगुओ के मुताबिक, ट्राम सुपरकैपेसिटर ऊर्जा से संचालित होता है और इसमें कोई वाह्य तार नहीं लगा है। यह 30 सेकंड में पूरी तरह चार्ज हो जाता है, जिसके बाद यह तीन से पांच किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।

    पढ़ें- जब बरसात में करें यात्रा तो रखे इन बातों का खास ख्याल

    सावधान : कार में बैठते ही किया ये काम तो हो जाएगा कैंसर !