बिना फ्यूल के चलेगी ये बस, 380 यात्रियों के बैठने की है सुविधा
चीन ने एक ऐसा वाहन बनाया है, जिसमें किसी तरह के फ्यूल की जरूरत नहीं होगी। बस जरूरत होगी तो इसे चार्ज करने की वो भी सिर्फ 30 सेकंड के लिए।
चीन ने एक ऐसा वाहन बनाया है, जिसमें किसी तरह के फ्यूल की जरूरत नहीं होगी। बस जरूरत होगी तो इसे चार्ज करने की वो भी सिर्फ 30 सेकंड के लिए। इस वाहन को सुपरकैपेसिटर ट्राम का नाम दिया गया है।चीन के पहले पूर्ण रूप से स्वदेशी सुपरकैपेसिटर ट्राम का मध्य चीन के हुनान प्रांत में अनावरण किया गया।
इस ट्राम में 380 यात्री बैठ सकते हैं और यह एक घंटा में 70 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसका एक लो फ्लोर डिजाइन भी है, जो बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा बुजुर्गो के लिए अनुकूल है।झूझू इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव कंपनी के मुख्य अभियंता सुओ जियांगुओ के मुताबिक, "ऐसा पहली बार हुआ है, जब तमाम प्रौद्योगिकी, यहां तक कि स्पेयर पार्ट्स भी चीन द्वारा प्रदान किया गया है।"
सुओ जियांगुओ के मुताबिक, ट्राम सुपरकैपेसिटर ऊर्जा से संचालित होता है और इसमें कोई वाह्य तार नहीं लगा है। यह 30 सेकंड में पूरी तरह चार्ज हो जाता है, जिसके बाद यह तीन से पांच किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।