Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब बरसात में करें यात्रा तो रखे इन बातों का खास ख्याल

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2016 03:13 PM (IST)

    खराब मौसम और तेज बारिश की वजह से सड़कदुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।

    सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों के लिए बरसात का महीना खतरों भरा होता है। खराब मौसम और तेज बारिश की वजह से सड़कदुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। यदि आप भी बरसात में किसी स्थान पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो सुरक्षित यात्रा के लिए कुछ टिप्स को जरूर फॉलो करें...
    गाड़ी की जांच करवा लें
    अक्सर आपने किसी मूवी में यह सीन जरूर देखा होगा कि आसपास बारिश हो रही है। अनजाने शहर में सफर पर जा रहे किसी यात्रीकी गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया है। संभव है कि आप उस मूवी में खुद को फिट कर देखने लगें कि आपकी गाड़ी खराब हो गई है और आप परेशान हाल खड़े हैं। यात्रा पर जाने से पहले अपनी गाड़ी की जांच सबसे अधिक जरूरी है। लंबी यात्रा पर निकलने से पहले अपनी गाड़ी को स्थानीय मोटर मैकेनिक की दुकान पर ले जाएं और इसकी जांच जरूर करवा लें। आप इस बात की तसल्ली जरूर कर लें कि आपकी गाड़ी के टायर बारिश यानी फिसलन भरी सड़कों के लिए अनुकूल हैं या नहीं। वाहन के सभी जरूरी कागजात रखना न भूलें।
    सेफ्टी किट साथ में रखें
    बारिश में यात्रा के दौरान अपनी कार में सेफ्टी किट जरूर रखें। अगर आप सुरक्षित यात्रा चाहते हैं, तो सेल फोन के साथ-साथ अन्य जरूरी सामान जैसे-कार चार्जर, रस्सियां, जंपर केबल, फ्लैश लाइट, माचिस की डिब्बी, इमरजेंसी कैंडल, फस्र्ट एड किट, पोर्टेबल रेडियो आदि अपने साथ रखना न भूलें। इससे न आपकी यात्रा आरामदायक और मजेदार हो जाएगी।
    पढ़ें- सावधान : कार में बैठते ही किया ये काम तो हो जाएगा कैंसर !

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखे वीडियो, कैसे हर बड़ी कार दुर्घटना में बच जाता है अजीब सा दिखने वाला ये आदमी