Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन्‍नरों की दुआओं में होता है बेहद असर, पर जानिए क्‍यों मना है उनके हाथ का खाना

    मारे धर्म-ग्रंथों में भोजन संबंधी कुछ स्‍थानों का उल्‍लेख किया गया है, जहां पर खाना मना है। इसके अनुसार वर्जित स्‍थानों पर भोजन करने से चरित्र और मस्‍तिष्‍क दोनों दूषित हो जाता है

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Tue, 17 Jan 2017 12:29 PM (IST)
    किन्‍नरों की दुआओं में होता है बेहद असर, पर जानिए क्‍यों मना है उनके हाथ का खाना

    आपने अपने बड़े-बुजुर्गों से जरूर यह कहते हुए सुना होगा जैसा होवे अन्‍न वैसा होवे मन, यानि कि जैसा हम भोजन करते हैं हमारे आचार-विचार भी उसी दिशा में परिवर्तित होते हैं। इसलिए हमारे धर्म-ग्रंथों में भोजन संबंधी कुछ स्‍थानों का उल्‍लेख किया गया है, जहां पर खाना मना है। इसके अनुसार वर्जित स्‍थानों पर भोजन करने से चरित्र और मस्‍तिष्‍क दोनों दूषित हो जाता है और इन वर्जित स्‍थानों में किन्‍नरों का घर भी शामिल है।
    जी हां, वैसे तो धर्म-ग्रंथोंं में ही किन्‍नरों की दुआओं को सबसे असरदार बताया गया है और उन्‍हें दान करना भी बेहद शुभ माना जाता है। मगर कहा जाता है कि किन्‍नरों के घर अच्‍छे और बुरे दोनों प्रवृत्ति के लोगों का दान आता है और इसीलिए उनके घर का भोजन करना वर्जित माना गया है। दरअसल, यह पता लगाना मुश्किल होता है कि जिस भोजन को ग्रहण किया जा रहा है, वह अच्छे व्यक्ति का है या बुरे। इसी तरह आइए आपको बताते हैं कि गरुण पुराण के अनुसार कैसे लोगों के हाथ और घर का भोजन करना वर्जित है-
    - कहा गया है कि किसी असाध्‍य रोग से पीड़ित व्‍यक्‍ति के घर का भोजन करने से आप भी उस रोग से पीड़ित हो सकते हैं।
    - ब्‍याज पर पैसे का लेन-देन किसी दरिद्र की मजबूरी का फायदा उठाना माना गया है। इसलिए ऐसे व्‍यक्‍ति के घर का भोजन ग्रहण करने से आपके हिस्‍से भी उसके पाप का दोष आ सकता है।
    पत्‍नी के गुस्‍से से हैं परेशान तो आजमा के देखें ये तरीके, झट मान जाएगी वो

    - इसी तरह ऐसी स्त्री है जो अपनी इच्छा से अनैतिक कृत्यों में लिप्त है, उसके हाथ का बना भोजन करने वाला व्‍यक्ति भी उसके द्वारा किए जा रहे पापों को अपने सिर ले लेता है।
    - वहीं अगर आप किसी क्रोधी व्‍यक्‍ति के घर भोजन करते हैं तो आपका मन-मस्‍तिष्‍क भी क्रोध और आवेश की भावनाओं से दूषित हो जाता है। इसलिए ऐसे व्‍यक्ति के घर का भोजन भी वर्जित है।
    - दूसरों को कष्‍ट देने वाले, अनैतिक कार्य करने वालेे, अपने लोगों पर अत्‍याचार करने वाले, स्‍वभाव से चुगलखोर व्‍यक्‍ति और नशीली चीजों के व्‍यापारी के घर का भोजन करना पूर्णत: निषेध माना गया है।
    यह भी पढ़ें: हाथ की इस एक रेखा में छिपा है आपकी शादी से जुड़े हर सवालों का जवाब

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें