Move to Jagran APP

पत्‍नी के गुस्‍से से हैं परेशान तो आजमा के देखें ये तरीके, झट मान जाएगी वो

पुरुष अक्‍सर शिकायत करते हैं कि उनकी पत्‍नी को गुस्‍सा बहुत आता है और इस स्थिति में उन्‍हें मनाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। अगर आप भी इससे परेशान हैं तो ये आजमा सकते हैं।

By Pratibha Kumari Edited By: Published: Tue, 10 Jan 2017 04:45 PM (IST)Updated: Wed, 11 Jan 2017 03:57 PM (IST)
पत्‍नी के गुस्‍से से हैं परेशान तो आजमा के देखें ये तरीके, झट मान जाएगी वो
पत्‍नी के गुस्‍से से हैं परेशान तो आजमा के देखें ये तरीके, झट मान जाएगी वो

वो कहते हैं न, विनाश काले विपरीत बुद्धि‍...गुस्‍सेे में हाल भी कुछ ऐसा ही होता है। इंसान सही-गलत का फर्क भूल जाता है। उस पर सिर्फ गुस्‍सा ही हावी रहता है और इस हालत में कुछ भी कर गुजरता है। खास तौर से शादीशुदा जिंदगी के लिए तो यह और भी खतरनाक है। वैसे तो पति-पत्‍नी के बीच वैचारिक मतभेद होना लाजिमी है, वहीं जैसे हम खुश होते हैं वैसे ही गुस्‍सा आना भी स्‍वभाविक चीज है, मगर उसे नियंंत्रित करना बेहद ही जरूरी है।

loksabha election banner

पुरुष अक्‍सर शिकायत करते हैं कि उनकी पत्‍नी को गुस्‍सा बहुत आता है और इस स्थिति में उन्‍हें मनाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। वहीं महिलाएं चूंकि सेंसिटीव होती हैं तो इस मामले में जरा सी चूक से बात बनने की बजाय और बिगड़ भी जाती है।


एक बात हमेशा याद रखें कि गुस्‍से का प्रतिकार शांति के साथ करना चाहिए। बुजुर्गों ने आपको यह सलाह तो जरूर दी होगी कि अगर एक व्‍यक्ति गुस्‍से में है तो दूसरे को शांत रहकर बात को संभालने का प्रयास करना चाहिए। दोनों का ही गुस्‍सा हो जाना खतरनाक है। ये कुछ टिप्‍स हैं जिन पर अमल कर आप अपनी पत्‍नी के गुस्‍से को नियंत्रित कर सकते हैं।

- शांति से किया गया हर काम सफल होता है। अगर आपकी पत्‍नी गुस्‍से में है या गुस्‍सा कर रही है तो सबसे पहहले आप खुद को शांत रखें। वरना पत्‍नी का गुस्‍सा कब आप दोनों के झगड़े में तब्‍दील हो जाएगा इसका पता नहीं चल पाएगा और मामला सुलझने की बजाय और बिगड़ जाएगा। इसलिए शांत रहें और संंयम रखें।

- किसी भी समस्‍या का हल निकालना हो तो उस समस्‍या की वजह जानना बेहद जरूरी है। जब आप उस वजह का पता ही नहीं लगाएंगे तो कैसे समस्‍या को सुलझा पाएंगे। इसलिए पत्‍नी का गुस्‍सा शांत करने के लिए यह जानने की कोशिश करें कि उसे किस वजह से गुस्‍सा आया है।

अगर हो गई है शादी की उम्र तो भूलकर भी लड़के ना करें ये गलतियां

- अब जब आपको पत्‍नी के गुस्‍सा होने की वजह का पता चल जाए तो फिर उसकी समस्‍या का समाधान निकालने की कोशिश करें। जितनी जल्‍दी आप यह करेंगे , उतनी जल्‍दी पत्‍नी का गुस्‍सा शांत हो जाएगा। यह भी कहें कि आगे से उस बात का आप ध्‍यान रखेंगे।

- पत्‍नी के गुस्‍सा होने की एक बेहद आम वजह है। महिलाएं अक्‍सर शिकायत करती हैं कि उनके पति उन्‍हें समय नहीं देते। तो अगर आपकी पत्‍नी की भी यह शिकायत है तो तुरंत उसे दूर करें। इससे रिश्‍ते में मजबूती आती है और अगर आप अपनी पत्‍नी को पर्याप्‍त समय देंगे तो वो आपकी कई छोटी-मोटी गलतियों को भी नजरअंदाज कर देंगी।


- अगर आपके बच्‍चे हैं तो उनसे भी मदद ले सकते हैं, बच्‍चे खास तौर से अपनी मां के ज्‍यादा करीब होते हैं और घर पर ज्‍यादा समय बिताने की वजह से उन्‍हें मां की समस्‍याओं का भी पता रहता है। इसलिए आपके बच्‍चे इस स्थिति में आपकी मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कहीं आपका टॉयलेट इस दिशा में तो नहीं?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.