Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महालक्ष्मी मंदिर में प्रवेश के दौरान तृप्ति देसाई की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2016 06:26 PM (IST)

    कोल्हापुर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में प्रवेश के दौरान स्थानीय लोगों ने भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई की पिटाई कर दी। घटना में तृप्ति ...और पढ़ें

    Hero Image

    कोल्हापुर (एएनआइ) । शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का विवाद खत्म होते ही अब एक और नया विवाद शुरू हो गया है। कोल्हापुर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में प्रवेश के दौरान स्थानीय लोगों ने भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई की पिटाई कर दी। घटना में तृप्ति देसाई घायल हो गईं। फिलहाल उन्हें कोल्हापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों ने की पिटाई

    अस्पताल में भर्ती तृप्ति देसाई ने बताया कि जब बुधवार की रात महालक्ष्मी मंदिर में उन्हें और उनके साथियों को दर्शन के लिए लाया गया तो कुछ लोग उन लोगों पर हमला किया। उन्होंने बताया कि पुजारी भी उनलोगों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे।

    देसाई ने ये भी कहा कि हमलावर कह रहे थे कि तृप्ति देसाई को जिंदा बाहर नहीं जाने देना। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने उनके बाल खींचे, कपड़े फाड़ दिये और गालियां देने लगे। तृप्ति देसाई ने इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है।

    रिकवर कर रही हैं तृप्तिः डॉक्टर

    वहीं कोल्हापुर के निजी अस्पताल में भर्ती तृप्ति देसाई की हालत पर डॉक्टर अर्जुन अदनिक ने कहा कि हो सकता है कि उनपर लकवा का अटैक हो। जब उन्हें यहां गया था तब उनमें पानी की कमी थी, उनका बीपी (ब्लड प्रेशर) लो था और सुगर लेवल भी नीचे चला गया था। लेकिन अब वे पहले से ठीक हैं और रिकवरी कर रही हैं।

    ये भी पढ़ेंः तृप्ति देसाई को पुलिस ने महालक्ष्मी मंदिर के बाहर रोका

    दर्शन से पहले पुलिस ने रोका

    तृप्ति देसाई बुधवार शाम को 50 महिलाओं के साथ कोल्हापुर में महालक्ष्मी मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं, लेकिन यहां की पुलिस ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर इन्हें रोक लिया गया। उसी दौरान समर्थकों ने जोरदार नारे बाजी शुरु की जिसके बाद तृप्ति समेत सबको हिरासत में ले लिया गया।

    ये भी पढ़ेंः महालक्ष्मी मंदिर में साड़ी पहनकर जाने की सलाह से भड़कीं तृप्ति

    पुलिस ने दिया साड़ी पहनकर कर आने का निर्देश

    पुलिस ने भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई को साड़ी पहनकर नहीं आने के कारण मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया। इससे पहले कोल्हापुर पुलिस ने देसाई को साड़ी पहनकर मंदिर में आने का निर्देश दिया है। लेकिन, तृप्ति ने पुलिस के इस निर्णय को मानने से इन्कार कर दिया था।

    ये भी पढ़ेंः जानिए किसने चलाई महिलाओं को मंदिर में प्रवेश दिलाने की मुहीम? कौन है तृप्ति देसाई?