Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश के मौसम में बच्चों का रखें खास ख्याल

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2016 03:46 PM (IST)

    एक ओर जहां यह बरसात ठंडक और मस्ती लेकर आती है, वहीं साथ ही यह अपने साथ लाती है ढ़ेरों बीमारियां। ऐसे में पैरेट्स जरा सी सावधानी बरतें तो बच्चे भी खुलकर इस मौसम का मजा उठा सकते हैं।

    गर्मी के बाद आया मानसून भला किसे अच्छा नहीं लगता हर कोई बारिश में भीगना पसंद करता है। अगर बात की जाए बच्चों की उनके लिए तो बारिश कुछ ज्यादा ही खास होती है। वे खेल-खेल में ही बार-बार अपने कपड़े गीला करते हैं। लेकिन एक ओर जहां यह बरसात ठंडक और मस्ती लेकर आती है, वहीं साथ ही यह अपने साथ लाती है ढ़ेरों बीमारियां। ऐसे में पैरेट्स जरा सी सावधानी बरतें तो बच्चे भी खुलकर इस मौसम का मजा उठा सकते हैं।
    बरसात में बच्चों में होने वाली आम बीमारियां-
    बच्चों का इम्युन सिस्टम बड़ों से कमजोर होता है, ऐसे में उनमें इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है। बरसात में डायरिया, दस्त, जॉन्डिस (पीलिया), वायरल फीवर, टायफाइड, सर्दी-खांसी आम बीमारियां हैं। इनमें जॉन्डीस और टायफायड से बच्चे विशेष रूप से प्रभावित होते हैं। इसलिए बरसात के मौसम में कुछ बातों का ख्याल रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों का रखें खास ख्याल

    • बच्चों को बारिश में ज्यादा न भीगने दें।
    • बच्चों को ज्यादा देर भीगे हुए कपड़ों में न रहने दें।
    • अगर बच्चे बरसात में भीग भी जाते हैं तो उनका सिर और बदन अच्छे से पोंछकर रखें।
    • बाजार में बिकने वाली खुली चीजों को बच्चों को बिल्कुल ना खाने दें। इसके अलावा कच्चा और ठंडा खाना भी ना खिलाएं।
    • बच्चों को पानी उबालकर या फिल्टर करके ही दें। स्कूल जाने वाले बच्चों को इस मौसम में घर से पानी की बोतल देकर ही भेजे।
    • बच्चों के हाथों एवं नाखूनों की सफाई पर विशेष ध्यान दें।
    • बच्चों में हर बार खाना खाने से पहले और खाना खाने के बाद साबुन से हाथ धोने की आदत डालें।
    • मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें।

    पढ़ें- जानिये क्यों जरूरी है बच्चों के लिये SEX एजुकेशन

    आखिर रात में ही ऐसा क्यों करते हैं बच्चे?