Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिक शोर से हो सकता है बच्चे को ये नुकसान

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2016 12:21 PM (IST)

    तेज आवाज या शोर और बच्चों के सीखने की क्षमता के बीच पहली बार सीधा संबंध स्थापित किया है।

    न्यूयॉर्क, एजेंसी। न्यूयॉर्क, एजेंसी। जहां बच्चे होंगे वहां शोर तो जरूर होगा। लेकिन जब हम बात करते हैं बच्चों को नए शब्द सिखाने की तो ये शोर ही है जो उनके इस काम में रुकावट पैदा करता है।

    बच्चों के नए शब्द सीखने में असमर्थता की स्थिति पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने तेज आवाज या शोर और बच्चों के सीखने की क्षमता के बीच पहली बार सीधा संबंध स्थापित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्ययन के मुताबिक, ऐसी परिस्थितियों में बच्चों के नए शब्द सीखने की क्षमता प्रभावित होती है। इसका असर आगे की पढ़ाई पर भी पड़ता है। ऐसे में माता-पिता को बच्चों की मौजूदगी में तेज आवाज में टीवी, रेडियो या बातचीत करने से बचने की सलाह दी गई है।

    पढ़ें.. क्या पढ़ाई में नही लगता आपके बच्चे का मन?

    विशेषज्ञों के मुताबिक, शोर तो हर किसी को प्रभावित करता है कोई भी नई चीज सीखने के लिये हमें एकांत की आवश्यकता होती है। उसी प्रकार छोटे बच्चे भी शोर की स्थिति में नए शब्दों को न तो सीख पाते हैं और न ही उसे याद रख पाते हैं।

    जबकि शांत माहौल में उनकी सीखने की क्षमता बढ़ जाती है। यह शायद पहला मौका है जब शोर का बच्चों पर पडऩे वाले विपरीत प्रभावों का अध्ययन किया गया है।

    पढ़ें.. बच्चों के लिये मोटापा है बेहद खतरनाक

    पढ़ें.. अगर सांवला है आपका नवजात शिशु तो अपनाये ये टिप्स