Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर सांवला है आपका नवजात शिशु तो अपनाये ये टिप्स

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2016 04:40 PM (IST)

    सांवले शिशु का रंग निखारने के लिये अपनाये ये घरेलू आसान टिप्स.....

    क्या आप भी अपने नवजात के सांवले रंग को लेकर परेशान हैं तो हम आपके लिये लाये हैं रंग निखारने के कुछ घरेलू टिप्स जिन्हें अपनाकर आपके शिशु का रंग तो निखर ही जायेगा, साथ ही ये घरेलू तरीके उसकी कोमल त्वचा के लिये भी सुरक्षित होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेल मालिश

    वैसे तो बच्चों को तेल की मालिश की ही जाती है, लेकिन अगर बच्चे का रंग दबा हुआ है, तो मालिश करने से पहले तेल को हल्का गरम कर लें। प्रतिदिन गरम तेल की मालिश से बच्चे के शरीर का रक्तसंचार बढ़ेगा और उसका रंग साफ हो जाएगा।

    पढ़ें: शिशु संग कभी न करें ये काम नही तो गंभीर होगा अंजाम

    बॉडी पैक

    बच्चे की कोमल त्वचा पर किसी सख्त बॉडी पैक का प्रयोग न करें। बच्चे की त्वचा पर लगाने के लिये हल्दी, चंदन और दूध को मिलाकर स्क्रब तैयार करें और बच्चे के शरीर पर लगाकर हल्के हाथों से मलें।

    आप चाहें तो बेसन, हल्दी, चंदन और गुलाब जल मिलाकर भी लेप तैयार करें और बच्चे के कोमल शरीर पर हल्के हाथों से मलें और गुनगुने पानी से साफ करें।

    पढ़े... चाइल्ड केयर:क्या करें क्या ना करें

    बॉडी लोशन

    बच्चे के शरीर पर नहलाने के पश्चात बॉडी लोशन अवश्य लगायें। प्रतिदिन इसके प्रयोग से उसके शरीर का रूखापन खत्म होकर कोमलता बनी रहेगी।

    पढ़े.. बच्चों को डांटने से नहीं जाती उनकी मिट्टी खाने की आदत!