Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बच्चे सबसे पहले क्यों बोलते हैं मामा और पापा

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2016 12:15 PM (IST)

    एक रिसर्च से सामने आया है कि जिन शब्दों में अक्षरों का दोहराव होता है वह शब्द बच्चे जल्दी सीखते हैं।

    जन्म के कुछ माह बाद जब बच्चा कुछ बोलने की कोशिश करता है तो सबसे पहले उसकी तोतली जुबान पर पापा और मामा का ही नाम आता है।

    आईनेक्स्ट.कॉम के अनुसार एक रिसर्च से सामने आया है कि जिन शब्दों में अक्षरों का दोहराव होता है वह शब्द बच्चे जल्दी सीखते हैं। रिसर्च के अनुसार छोटे बच्चों को दोहराव वाले अक्षर आकर्षित करते हैं। अक्षरों के दोहराव के कारण ही ऐसे शब्द याद रखने में उन्हें सुविधा होती है। प्रमुख शोधार्थी ब्रिटेन के एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के मिटसुहिको ओटा का कहना है, इस स्टडी के दौरान पहली बार इस तरह की बात सामने आई है कि बच्चे दोहराव के साथ जल्दी बोलना सीखते हैं। यही कारण है कि दुनिया की विभिन्न संस्कृतियों में बच्चों को सिखाने के लिए दोहराव वाले शब्दों का प्रयोग किया जाता है। जैसे पा पा, दा दा, मा मा, का का, चा चा आदि।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह अध्ययन लैंग्वेज लर्निग एंड डेवलपमेंट जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इस रिचर्स के दौरान पूरी टीम ने करीब 18 महीने के बच्चों पर यह रिसर्च किया। इसमें रिसचर्स ने विभिन्न तस्वीरों और कंप्यूटर स्क्रीन के माध्यम से बच्चों पर अध्ययन किया। उनकी आंखों की पुतलियों की रिकार्डिंग से यह पता चला कि दोहराव वाले चीजों पर वे ज्यादा ध्यान देते हैं और तेजी से सीखते हैं।

    इस अध्ययन के अनुसार अगर आपका बच्चा भी अगर आपका बच्चा किसी भाषा को सीखने की कोशिश कर रहा है, तो इसका एक बेहद सरल और सहज उपाय एक स्टडी में सामने आया है। आप बच्चे से बात करते वक्त सभी कठिन शब्दों को बार-बार दोहराएं। जैसे कि रात-रात, दिन-दिन आदि। इससे बच्चे शब्दों को जल्दी पकड़ लेते हैं और उनके लिए शब्दों को याद रखना आसान हो जाता है।

    बचपन को बनाएं खुशहाल

    गलतियों से ही सीखते हैं बच्चे