Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गलतियों से ही सीखते हैं बच्चे

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Tue, 17 Nov 2015 03:42 PM (IST)

    Children learn from mistakes

    अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सही-गलत में अंतर करने और सही फैसले लेने में सक्षम बने तो उसे ख़्ाुद की गलतियों से सबक लेने का मौ$का दें। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने अपने एक अध्ययन में यह पाया है कि इक्कीसवीं सदी के माता-पिता अपने बच्चों को लेकर ज़रूरत से ज्य़ादा सजग हो गए हैं। वे चौबीसों घंटे उन पर नजऱ गड़ाए रखना चाहते हैं, जिससे आजकल ज्य़ादातर बच्चे नाकामियों से उबरने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे व्यक्तित्व के विकास के लिए थोड़ा जोख़्िाम उठाना ज़रूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए छोटी उम्र से ही बच्चों को गिरते-संभलते हुए ख़्ाुद ही चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए। सीखने की प्रक्रिया के दौरान बच्चों से $गलतियां होना स्वाभाविक है, पर इन छोटी-छोटी $गलतियों से होने वाले नुकसान के डर से उन्हें सीखने से रोकना अनुचित है।