Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों को होम्योपैथी दवा देने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ें

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 11:37 AM (IST)

    बच्चे के दांत निकल रहे हैं और आप होम्योपैथी दवा देने जा रहे हैं तो पहले ये बातें जान लें

    बच्चों के जब दांत निकलने शुरु होते हैं तब वे सबसे ज्यादा तकलीफ में होते हैं। ऐसे में बुखार आना, बच्चे का चिड़चिड़ा हो जाना या उसे उल्टी दस्त होना आम बात है। कुछ लोग इसमें बच्चों को होम्योपैथी दवाएं देने लगते हैं, लेकिन आपको बता दें कि अमरीकी खाद्य एंव औषधि प्रशासन (एफडीए) ने इन दवाओं को शिशुओं के लिए हानिकारक बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरीकी दवा नियामक ने अपने बयान में कहा है कि बच्चों के दांत निकलने के दौरान दी जाने वाली गोलियां और जैल को सीवीएस, हेलंड्स और अन्य कंपनियां रिटेल या ऑनलाइन बेच रही हैं। एफडीए की चेतावनी के बाद सीवीएस ने रिटेल और सीवीएस डॉट कॉम पर ऑनलाइन बिकने वाले सभी उत्पादों को वापस लेने की घोषणा की है।

    एफडीए ने कहा कि इन दवाओं को लेने के बाद बच्चों में सांस लेने में दिक्कत, सुस्ती, बहुत ज्यादा नींद आना, वीक मसल्स, कब्ज और यूरिन पास होने जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं। अगर कभी ऐसा हो तो तुरंत डॉक्टर से चैकअप करवाना चाहिए। फिलहाल एफडीए इस मुद्दे की जांच कर रही है।

    READ: बच्चे को कभी न पिलायें दो गिलास से ज्यादा दूध, जानिये कारण

    क्या आप जानते हैं कि इन कारणों से बच्चे सोते समय करते हैं बिस्तर गीला