Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू से मिले मरांडी और हेमंत, एक मंच पर आने की बनी सहमति

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jun 2017 04:11 PM (IST)

    भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए एक मंच पर आने की सहमति बनी।

    Hero Image
    लालू से मिले मरांडी और हेमंत, एक मंच पर आने की बनी सहमति

    रांची, जेएनएन। झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन आज राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिले। इस दौरान भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए एक मंच पर आने की सहमति बनी। लालू ने दोनों नेताओं को अगस्त में पटना में प्रस्तावित महाजुटान में आने का न्योता दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू ने वीरवार को रांची में कहा था कि भाजपा को देश में वहीं जीत मिली, जहां वोटों का बिखराव हुआ है। इससे इतर जहां विपक्ष ने एकजुटता दिखाई, वहां उसे मात खान पड़ी। बिहार और झारखंड इसकी बानगी है। राजनीतिक दल यह अच्छी तरह समझ चुके हैं।

    देश की सांप्रदायिक ताकतों को धूल चटाने के लिए पटना में 28 अगस्त को महाजुटान होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाग लेंगे।

    झारखंड की चर्चा करते हुए कहा कि आदिवासियों के हितों को केंद्र में रखकर झारखंड अलग हुआ। सोच थी कि यहां आदिवासी मुख्यमंत्री बनेंगे। इससे इतर आदिवासियों का हित तो सधा नहीं, आदिवासी मुख्यमंत्री भी नहीं रहे।
     

    यह भी पढ़ेंः देश में अघोषित आपातकाल, नहीं टिकेंगे मोदी: लालू

    यह भी पढ़ेंः चारा घोटालाः सीबीआइ कोर्ट में उपस्थित हुए लालू और जगन्नाथ