आइटी कंपनियां करेंगी निवेश, पांच हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
झारखंड में नौ आइटी कंपनियां एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इससे 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
जागरण संवाददाता, नामकुम (रांची)। मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा है कि कहा कि राज्य को आइटी हब बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसकी शुरुआत सितंबर से होगी। राज्य में 9 आइटी कंपनियां लगेंगी, जो एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इससे 5 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्य सचिव शनिवार का नामकुम के चायबगान में बने सहकारिता भवन का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश करने वाली सभी कंपनियों को सहकारिता भवन में कार्यालय के लिए जगह दी जाएगी। इन कंपनियों के शुरू होने से कृषि व तकनीक के क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी। राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए सरकार बेहतर माहौल बना रही है। निवेशकों ने भी औद्योगिक नीति को सराहा है। मोमेंटम झारखंड के आयोजन के बाद से करोड़ों रुपये के निवेश की दिशा में कई रोजगारपरक उद्योगों को जमीन पर उतारने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है।
उन्होंने आइटी व संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य की जनता के हितों और आइटी प्रक्षेत्र की कंपनियों की जरूरत के अनुसार सहकारिता भवन में जगह उपलब्ध कराई जाए। सभी आइटी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें सुविधा उपलब्ध कराएं। मुख्य सचिव ने भवन की मुख्य सड़क को बनवाने और भवन के सामने स्थित मैदान को विकसित करने की बात कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।