रांची में जहरीली शराब पीने से अब तक 15 की मौत, छापेमारी
रांची में जहरीली शराब से हुई मौतों का आंकड़ा 15 पहुंच गया है। पुलिस ने छापेमारी की।
जागरण संवाददाता, रांची। राजधानी में जहरीली शराब का कहर जारी है। बुधवार को राष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच, जैप जवान समेत पांच लोगों की मौत हो गई। रिम्स समेत अलग-अलग अस्पतालों में दर्जन भर लोग इलाजरत हैं। कई की स्थिति गंभीर है। तीन दिनों में जहरीली शराब से हुई मौतों का आंकड़ा 15 पहुंच गया है।
रांची में नकली शराब को लेकर पुलिस की छापेमारी आज भी जारी है। करीब डेढ़ दर्जन लोग इस मामले में गिरफ्तार किए गए हैं।
वहीं, जमशेदपुर में बिस्टुपुर पुलिस ने शराब कारोबारी रामू मुखी को जुबलीपार्क के सामने से गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाश पुलिस को कई दिनों से थी।
मृतकों में रांची यूनिवर्सिटी के कैंपस में रहने वाले राष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच अमित कुमार (35), जैप वन का हवलदार अरविंद ठकुरी (30), सुखदेव नगर, इरगू टोली निवासी अरविंद उर्फ बिट्टू यादव (27), नेपाल हाउस के मलेरिया विभाग में कार्यरत क्लर्क अनीता क्षेत्री (58) और पेशे से चालक, लालपुर निवासी संजय कुमार (38) शामिल हैं। बुधवार को भी जहरीली शराब से हो रही मौतों से शहर में हड़कंप मचा रहा। पुलिस और उत्पाद विभाग की टीमें शहर में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करती रहीं।
शराब माफिया प्रहलाद सिंधिया के नामकुम स्थित सभी ठिकानों पर चार बार छापेमारी की गई। इसमें सिंधिया की जोरार स्थित अवैध फैक्ट्री से नकली शराब पैक करने की हजारों बोतलें, सादे पैकेट, विभिन्न ब्रांडों की नकल के पैकेट, कॉर्क समेत पैकेजिंग की अन्य वस्तुएं बरामद हुई हैं। पुलिस को जांच में पता चला है कि सिंधिया की नकली शराब खपाने में जैप के कई जवान शामिल हैं। दरअसल, जैप के जवान के पास से बरामद शराब की बोतलों में ओनली फॉर पारा मिलिट्री फोर्स्ड लिखा है। यह शराब सिंधिया की अवैध फैक्ट्री से जैप भेजी गई थी। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य जवानों की तलाश कर रही है।
जैप जवान समेत तीन भेजे गए जेल:
पुलिस ने 258 बोतलों के साथ गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है। इनमें जैप हवलदार गौतम थापा के घर से 240 बोतलें शराब बरामद हुईं थीं। उसके भाई उमेश गुरुंग उर्फ बौना को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा किराना दुकान में शराब बेचने वाला इंद्रभान थापा भी गिरफ्तार हुआ था। तीनों को जेल भेज दिया गया है। सिंधिया का पूर्व चालक हिरासत में :शराब माफिया प्रहलाद सिंधिया के पूर्व चालक प्रकाश को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पुलिस ने उसे डोरंडा के घाघरा से उठाया है। पुलिस उससे सिंधिया के ठिकानों और शराब सप्लाई किए जाने वाले क्षेत्र की पूछताछ कर रही है। हालांकि प्रकाश ने सिंधिया का काम छोड़ देने की बताई है। उसका कहना है कि डेढ़ वर्ष पहले शराब के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद से वह सिंधिया के यहां काम छोड़ चुका है।
रिम्स में सात और मरीज भर्ती, छह हाई कोर्ट कर्मी
रिम्स में जहरीली शराब का सेवन करने वाले सात मरीजों को बुधवार को भर्ती कराया गया। इनमें से छह हाई कोर्ट के कर्मचारी हैं। यह सभी डोरंडा और हरमू क्षेत्र के निवासी हैं। सभी ने बीएमपी ग्राउंड के पीछे से शराब खरीद कर पी थी। एक मरीज रंजीत राम ने बताया कि उसके साथ कुल नौ लोग थे, जिन्होंने शराब का सेवन किया था। वह बराबर शराब नहीं पीते हैं। पर, रविवार को शराब पीने के दूसरे दिन से तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद रिम्स में भर्ती कराया गया।
सुनील कुमार, ललित कुमार, पिंटू, अमर राम, रंजीत राम को भी रिम्स में भर्ती कराया गया। सभी ने एक साथ शराब पी थी। सबको उल्टी और बेचैनी की शिकायत थी। वहीं, सीआरपीएफ (धुर्वा) के एक जवान रंजीत को भी रिम्स में लाया गया। डॉ. उमेश प्रसाद की देखरेख में सभी मरीजों का उपचार किया जाएगा। दूसरी तरफ निजी अस्पतालों में भी जहरीली शराब के मामले आए। सेंटेवीटा, गुरुनानक अस्पताल और राज अस्पताल में आधा दर्जन मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।