भाजपा नेता के बेटे समेत तीन छात्रों का अपहरण, मांगी फिरौती
भाजपा नेता के बेटे सहित तीन छात्रों का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया।
जागरण संवाददाता, रांची। चुटिया थाना क्षेत्र के साईं कॉलोनी में रहने वाले भाजपा नेता सह बिल्डर मदन सिंह का बेटा शिवम सिंह (15), उसका मौसेरा भाई गौरव सिंह (14) और दोस्त अभिषेक उर्फ शैंकी सिंह (21) का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। तीनों को मुक्त करने के लिए अपहर्ताओं ने बुधवार की दोपहर परिजनों से फोन पर 20 करोड़ रुपये फिरौती की मांग की है।
फिरौती के पैसे नहीं देने पर तीनों को मौत के घाट उतारने की धमकी भी दी गई है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। परिजनों में दहशत है। फिरौती मांगे जाने की पुष्टि ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने की है।
जानकारी के अनुसार, तीनों मंगलवार को दिन के 12 बजे निकले हैं। बुधवार की सुबह नगड़ी थाना क्षेत्र के बालालौंग रिंग रोड में उनकी कार जेएच-01बीएन-0501 लावारिश हाल में बरामद किया गया है। इससे आशंका जताई जा रही है तीनों का अपहरण रिंग रोड से किया गया है। इस मामले में मंगलवार की रात चुटिया थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था।
बुधवार को बालालौंग में कार मिलने के बाद नगड़ी थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी अमन कुमार, ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता, चुटिया थानेदार अनिल कुमार कर्ण, नगड़ी थानेदार समेत कई अधिकारी छानबीन में जुट गए हैं। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी।
मंगलवार को शिवम की कार से निकले थे तीनों शिवम के पिता मदन सिंह ने बताया कि तीनों बेड़ो के गड़गांव जाने की बात कह मंगलवार दिन के करीब निकले थे। गड़गांव जाने के दौरान उनका छोटा बेटा शिवम सिंह, गोसांई टोली मार्ग में रहने वाले अभिषेक उर्फ शैंकी सिंह व दुर्गा सिंह के छोटे बेटे गौरव कुमार सिंह ऑल्टो कार पर सवार होकर गड़गांव जा रहे थे।
शैंकी सिंह भी अपनी ऑल्टो कार घर से लेकर निकला था। लेकिन शैंकी ने बहू बाजार स्थित रिलायंस फ्रेश के समीप कार खड़ी कर दी थी। जिसे उसकी मां ने दूसरी चाभी से घर मंगवा लिया था। शैंकी से दोपहर में हुई थी बात, फिर बंद हुआ फोन अभिषेक उर्फ शैंकी की मां बेबी देवी ने बताया कि अभिषेक उर्फ शैंकी सुबह दस बजे के करीब घर से नाश्ता कर निकला था।
उसने बताया कि वह अनगड़ा जा रहा है। दोपहर में बात हुई तो उनलोगों ने बताया कि जल्द ही घर आ जाऊंगा। जब मां ने पूछा कि दोपहर में खाना खाने आएगा तो उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा। इसके बाद तीनों दोस्त के फोन स्विच ऑफ आने लगे। शैंकी सिंह ने बिशप स्कूल बहू बाजार से मैट्रिक पास करने के बाद डोरंडा कॉलेज में एडमिशन लिया था। शिवम सिंह और गौरव सिंह संत कोलम्बस स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र हैं।
शिवम ने अपने घर में बताया था कि वह दशम फॉल घूमने जा रहा है। डीआईजी ने की मदन सिंह से बातडीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर ने बुधवार को बीजेपी नेता मदन सिंह को आवास पर बुलाया और उनसे पूछताछ की। आशंका जताई जा रही है अपराधियों की आड़ में नक्सलियों ने तीनों का अपहरण कर लिया है। पुलिस कॉल डिटेल्स के आधार पर संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि बुधवार देर रात तक बच्चों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।
एसआइटी का गठन:
एसएसपी ने मामले की जांच और अपहृतों को मुक्त कराने के लिए ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा के नेतृत्व में नौ सदस्यीय एसआइटी (विशेष अनुसंधान टीम) का गठन किया है। इसमें सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता, मुख्यालय दो डीएसपी विजय कुमार सिंह, अरगोड़ा इंस्पेक्टर रतिभान सिंह, चुटिया इंस्पेक्टर अनिल कुमार कर्ण, नगड़ी थानेदार अजय कुमार सिंह, सिकिदिरी थानेदार प्रवीण कुमार सिन्हा, मांडर थानेदार रामनारायण सिंह, और तकनीकी शाखा के प्रभारी शामिल हैं।
---
'अपहृत छात्रों की सकुशल बरामदगी के लिए पूरी टीम जुटी हुई है। लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही छात्रों को बरामद कर लिया जाएगा।'
-राजकुमार लकड़ा, ग्रामीण एसपी रांची।
यह भी पढ़ेंः दो अलग-अलग कैंप लगाकर रंगरेलियां मना रहे थे नक्सली
यह भी पढ़ेंः पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा, सिखाया सबक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।