दो अलग-अलग कैंप लगाकर रंगरेलियां मना रहे थे नक्सली
पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने सीआरपीएफ कमांडेंट को साथ लेकर पूरी रात जंगल में चप्पे-चप्पे पर सर्च किया।
जागरण न्यूज नेटवर्क, चाईबासा/गुवा। नक्सलियों के खात्मे के लिए पूरे मनोयोग से लगे सुरक्षा बल के जवान पिछले 120 घंटे से गुवा थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। सोमवार की देररात सुरक्षा बलों को नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली।
पता चला कि गुवा थाना क्षेत्र के बुरूराईका जंगल में दो अलग-अलग कैंप लगाकर नक्सली नेता संदीप सोरेन का दस्ता दो से तीन की संख्या में मौजूद महिला नक्सलियों के साथ रंगरेलियां मना रहा है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने सीआरपीएफ कमांडेंट को साथ लेकर पूरी रात जंगल में चप्पे-चप्पे पर सर्च किया। मंगलवार की सुबह सुरक्षा बल आखिरकार नक्सलियों तक पहुंच गया। दैनिक जागरण लगातार अपने पाठकों को इस ऑपरेशन से जुड़ी सूचनाएं पहुंचा रहा था। मुठभेड़ की सूचना के बाद पुलिस को मौके से प्रेगनेंसी जांच किट मिला है।
आशंका जताई जा रही है कि कोई महिला नक्सली गर्भवती हो सकती है। मौके पर पहुंचे कोल्हान प्रमंडल के डीआइजी साकेत कुमार सिंह व सीआरपीएफ डीआईजी राजीव राय ने मुठभेड़ में शामिल टीम को उनकी कड़ी मेहनत के लिए मौके पर पहुंचकर 30 हजार रुपये का पुरस्कार दिया। मौके से सुरक्षा बलो को मोबाइल फोन व डायरी भी मिला है। इससे कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।
जानिए, किसने क्या कहा
मुठभेड़ में दो से तीन लोगो को गोली लगी है। माओवादी नेता संदीप को गोली लगने की सूचना की पड़ताल की जा रही है। मुठभेड़ के दौरान दस्ते के लोग अपने साथियों को लेकर नंगे बदन ही निकल गए। दस्ते में दो से तीन महिला नक्सली भी थी। एक घायल नक्सली को लोगो ने पोखरिया गांव की तरफ ले जाते हुए देखा है।
अनीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, पश्चिम सिंहभूम
---
अभियान में शामिल सीआरपीएफ एंव झारखंड पुलिस के अधिकारियो व जवानो को घटनास्थल पर तीस हजार रुपये तत्काल इनाम के तौर पर दिया गया है। दो से तीन नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है। पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियो के खात्मा के लिए इसी जोश व हौंसले के साथ निरंतर अभियान चलाया जाना चाहिए। अब तक की सूचना के अनुसार दस्ते में करीब 11 लोग शामिल थे।
- साकेत कुमार सिंह, डीआइजी कोल्हान प्रमंडल।
यह भी पढ़ेंः पति को प्रेमिका के साथ देखकर टूट पड़ी पत्नी, जानिए फिर क्या हुआ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।