Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉरपोरेट घराने की सरकार को उखाड़ फेंकें: बाबूलाल मरांडी

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 30 Aug 2017 02:01 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कॉरपोरेट घराने की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।

    कॉरपोरेट घराने की सरकार को उखाड़ फेंकें: बाबूलाल मरांडी

    संवाद सूत्र, गोला (रामगढ़)। कॉरपोरेट घराने की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। इसके लिए हमें एकजुट होना होगा। अगर इस सरकार को यहां से नहीं भगाया गया तो सरकार हमें ही भगा देगी। शहीदों को याद कर हमें संकल्प लेना होगा कि हमारी धरती पर अगर कोई कारखाना खुलता है तो उसमें बाहरियों को रोजगार न देकर स्थानीय लोगों को मौका देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बातें मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहीं। वह गोला के टोनागातू स्थित पावर प्लांट आइपीएल गोलीकांड में मारे गए लोगों के लिए प्लांट के समीप बरियातू गांव में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे।

    सभा में सीपीएम की केंद्रीय नेत्री वृंदा करात, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, सीपीआइ के राज्य सचिव केडी सिंह, जिला परिषद सदस्य ममता देवी, झाविमो नेता राजीव जायसवाल, शोभा यादव, महेंद्र पाठक सहित दर्जनों नेता शामिल थे।

    सभी ने गोली कांड में मारे गए दो लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांड में मारे गए स्व. दशरथ नायक और स्व रामलखन महतो की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया।

    गौरतलब है कि 29 अगस्त 2016 को नागरिक चेतना मंच के बैनर आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान फायरिंग में दोनों की मौत हो गई थी।

    वृंदा करात ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार कॉरपोरेट घरानों को सपोर्ट करते हुए देश की आम जनता को दरकिनार कर रहीं हैं। पर ये सरकारें नहीं जानती कि आम जन नहीं तो सरकार ही नहीं।

    वहीं, सुबोधकांत सहाय ने कहा कि राज्य का विकास यहां के लोग ही कर सकते हैं। कोई बाहरी नहीं। बाहरी तो सिर्फ पूंजीपतियों की ही सोच सकता है।

    इस दौरान गोला मध्य की जिप सदस्य ममता देवी, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राजीव जायसवाल, महेंद्र पाठक आदि ने भी सभा को संबोधित किया।

    इस मौके पर प्रीतम झा, संतोष तिवारी, बिनु कुमार महतो, इम्तियाज अहमद, रामविनय महतो, पंचानन महतो, बिनोद बिहारी महतो, रवि कुमार महतो, गौरी शंकर महतो, अमित कुमार, रामभजन मुंडा आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ेंः लोकसभा की 14 और विधानसभा की 60 सीटें जीतें: मुख्यमंत्री

    यह भी पढ़ेंः एकतरफा प्यार में युवक ने घर में घुसकर किशोरी की हत्‍या की