Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा की 14 और विधानसभा की 60 सीटें जीतें: मुख्यमंत्री

    By Edited By:
    Updated: Wed, 30 Aug 2017 11:02 AM (IST)

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के सभी पंचायत प्रभारी को एक रेडियो व दो सौ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

    लोकसभा की 14 और विधानसभा की 60 सीटें जीतें: मुख्यमंत्री

    गढ़वा, जेएनएन। 2019 के विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की बहानेबाजी नहीं चलेगी। इसलिए समय की मांग है कि सांसद, विधायक से लेकर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें। उक्त बातें जिला मुख्यालय के नवादा मोड़ पर स्थित उत्सव गार्डेन में मंगलवार को आयोजित पलामू प्रमंडलीय संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर 1951 में पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने जो बीज बोया था आज वह वट वृक्ष बन चुका है। वर्तमान में देश के 13 राज्यों में जहां भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है तो पांच दूसरे राज्यों में एनडीए की सरकार है। यह सब पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 में होने वाले विधासनभा चुनाव में पार्टी ने प्रदेश में 60 से अधिक सीट जीतने तो, लोकसभा चुनाव में प्रदेश के सभी 14 सीट पर कब्जा जमाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जहां पार्टी कमजोर है वहां कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बड़ी जवाबदेही सौंपी गई है। इन्होंने कहा कि गुटबाजी से पार्टी कमजोर होती है। हमें पता है कि गुटबाजी में कौन-कौन लोग शामिल हैं। ऐसे लोग सुधर जाएं नहीं तो हम सुधार देंगे।

    इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के सभी पंचायत प्रभारी को एक रेडियो व दो सौ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले लोग प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को सुन सके। इसके लिए इन्होंने पंचायत प्रभारियों को पूरी ईमानदारी के साथ काम करने का निर्देश दिया।

    इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, संगठन महामंत्री धर्मपाल, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, पलामू सांसद, वीडी राम, गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, बालमुकुंद सहाय, घूरन राम, पलामू विधायक आलोक चौरसिया, छत्तरपुर विधायक राधा कृष्ण किशोर, मनिका विधायक हरे कृष्ण सिंह, चतरा के विधायक जयप्रकाश भोक्ता, सिमरिया विधायक गणेश गंझू, जिप अध्यक्ष विकास कुमार, आदित्य साहू, शिवपूजन पाठन, मनोज कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी समेत कई लोग उपस्थित थे।

    झारखंड की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें