छेड़खानी का विरोध करने पर घर में घुसकर किशोरी की हत्या
धनबाद में युवक ने एकतरफा प्यार में घर में घुसकर किशोरी की हत्या कर दी।
धनबाद, जेएनएन। एकतरफा प्रेम में युवक ने घर में घुसकर किशोरी की हत्या कर दी और उसके भाई को मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना झारखंड के धनबाद की है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, धनबाद के बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया चेक पोस्ट के समीप घुरनिजोड़िया कॉलोनी में मंगलवार की रात एक युवक ने तिवारी ट्रांसपोर्ट के मालिक के घर हमला कर दिया। इस दौरान मारपीट और विरोध के दौरान उसकी 15 साल की बेटी रिशु तिवारी की मौत गई।
बीच बचाव के दौरान 10 साल का भाई रवि तिवारी घायल हो गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर और मामले की जांच शुरू कर दी है।
लड़की की मां के मुताबिक, सुलेख ने उसके घर में घुसकर हमला किया। सुलेख उनकी बेटी से छेड़खानी करता था। बताया जाता है कि युवक ने छेड़खानी का विरोध करने पर इस घटना को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ेंः बस रोककर छात्राओं से छेड़छाड़, विरोध करने पर युवक को पीटा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।