Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छेड़खानी का विरोध करने पर घर में घुसकर किशोरी की हत्‍या

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 30 Aug 2017 04:32 PM (IST)

    धनबाद में युवक ने एकतरफा प्यार में घर में घुसकर किशोरी की हत्‍या कर दी।

    छेड़खानी का विरोध करने पर घर में घुसकर किशोरी की हत्‍या

    धनबाद, जेएनएन। एकतरफा प्रेम में युवक ने घर में घुसकर किशोरी की हत्‍या कर दी और उसके भाई को मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना झारखंड के धनबाद की है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

    जानकारी के मुताबिक, धनबाद के बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया चेक पोस्ट के समीप घुरनिजोड़िया कॉलोनी में मंगलवार की रात एक युवक ने तिवारी ट्रांसपोर्ट के मालिक के घर हमला कर दिया। इस दौरान मारपीट और विरोध के दौरान उसकी 15 साल की बेटी रिशु तिवारी की मौत गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीच बचाव के दौरान 10 साल का भाई रवि तिवारी घायल हो गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    लड़की की मां के मुताबिक, सुलेख ने उसके घर में घुसकर हमला किया। सुलेख उनकी बेटी से छेड़खानी करता था। बताया जाता है कि युवक ने छेड़खानी का विरोध करने पर इस घटना को अंजाम दिया है।  
     

    यह भी पढ़ेंः बस रोककर छात्राओं से छेड़छाड़, विरोध करने पर युवक को पीटा

    यह भी पढ़ेंः प्यार और तकरार के बीच मानवता शर्मसार