Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाट्सएप पर देश विरोधी पोस्ट करने वाले का सिर मुड़ाकर घुमाया

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Thu, 07 Sep 2017 09:53 AM (IST)

    वाट्सएप पर देश विरोधी पोस्ट करने वाले एक युवक का सिर मुड़ाकर घुमाया गया।

    वाट्सएप पर देश विरोधी पोस्ट करने वाले का सिर मुड़ाकर घुमाया

    संवाद सहयोगी, डोमचांच (कोडरमा)। कोडरमा स्थित डोमचांच प्रखंड की जानपुर पंचायत में बुधवार की सुबह गांव के एक युवक मो. इरफान को ग्रामीणों ने सिर मुड़वा कर पूरे गांव में घुमाया। सूचना मिलने पर डोमचांच पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। युवक को लोगों के चंगुल से मुक्त कराया और उसे थाना लाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों के अनुसार ढाई माह पूर्व चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए फाइनल मैच में भारत की हार के बाद उक्त युवक ने भारत के खिलाफ एक आपत्तिजनक पोस्ट वाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किया था। इसके बाद से लोग उसे खोज रहे थे। जबकि वह केरल चला गया था। इरफान केरल में ही रहकर होटल में फूड सप्लाई का काम करता है। बुधवार को ढाई माह बाद जब वह लौटकर गांव आया तो लोगों ने उससे देश विरोधी पोस्ट शेयर करने के बारे में जानकारी ली। इस पर वह लोगों से उलझ गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसके साथ मारपीट की और सिर मुड़वा कर गांव में घुमाया।

    पुलिस उक्त युवक का मोबाइल जब्त कर छानबीन कर रही है। सुरक्षा के लिए उसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। डोमचांच थाने के एसआइ रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना के संबंध में किसी पक्ष द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। गांव में भी माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। वहीं इरफान ने कहा कि गलती से उसके मोबाइल से किसी के द्वारा भेजा गया पोस्ट शेयर हो गया था, जिसको वजह बताकर लोगों ने उसके साथ इस तरह की हरकत की।

    यह भी पढ़ेंः दो अलग-अलग कैंप लगाकर रंगरेलियां मना रहे थे नक्सली

    यह भी पढ़ेंः भाजपा नेता के बेटे समेत तीन छात्रों का अपहरण, मांगी फिरौती


     

    comedy show banner
    comedy show banner