वाट्सएप पर देश विरोधी पोस्ट करने वाले का सिर मुड़ाकर घुमाया
वाट्सएप पर देश विरोधी पोस्ट करने वाले एक युवक का सिर मुड़ाकर घुमाया गया।
संवाद सहयोगी, डोमचांच (कोडरमा)। कोडरमा स्थित डोमचांच प्रखंड की जानपुर पंचायत में बुधवार की सुबह गांव के एक युवक मो. इरफान को ग्रामीणों ने सिर मुड़वा कर पूरे गांव में घुमाया। सूचना मिलने पर डोमचांच पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। युवक को लोगों के चंगुल से मुक्त कराया और उसे थाना लाई।
ग्रामीणों के अनुसार ढाई माह पूर्व चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए फाइनल मैच में भारत की हार के बाद उक्त युवक ने भारत के खिलाफ एक आपत्तिजनक पोस्ट वाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किया था। इसके बाद से लोग उसे खोज रहे थे। जबकि वह केरल चला गया था। इरफान केरल में ही रहकर होटल में फूड सप्लाई का काम करता है। बुधवार को ढाई माह बाद जब वह लौटकर गांव आया तो लोगों ने उससे देश विरोधी पोस्ट शेयर करने के बारे में जानकारी ली। इस पर वह लोगों से उलझ गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसके साथ मारपीट की और सिर मुड़वा कर गांव में घुमाया।
पुलिस उक्त युवक का मोबाइल जब्त कर छानबीन कर रही है। सुरक्षा के लिए उसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। डोमचांच थाने के एसआइ रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना के संबंध में किसी पक्ष द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। गांव में भी माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। वहीं इरफान ने कहा कि गलती से उसके मोबाइल से किसी के द्वारा भेजा गया पोस्ट शेयर हो गया था, जिसको वजह बताकर लोगों ने उसके साथ इस तरह की हरकत की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।