Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खूंटी में वार्ड सदस्य व उसके भाई की हत्या, गांव के किनारे मिले शव

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 04 Sep 2017 10:06 AM (IST)

    खूंटी में आपसी विवाद में वार्ड सदस्य और उसके भाई की अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।

    खूंटी में वार्ड सदस्य व उसके भाई की हत्या, गांव के किनारे मिले शव

    जासं, खूंटी। खूंटी थाना क्षेत्र में लांदुम सिरूम अंबाटोली की पंचायत प्रतिनिधि वार्ड संख्या-14 की वार्ड सदस्य पारू कुमारी (24) और उसके भाई परता मुंडा (35) की शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या आपसी विवाद में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परता मुंडा की बेटी सुनीता हांसा ने बताया कि रात्रि लगभग आठ बजे बिना कुछ बताए उसके पिता परता मुंडा अपने घर से बाहर चले गए। इसके 10 मिनट बाद उसकी फुआ पारू कुमारी निकलीं इसके बाद दोनों वापस नहीं आए।

    गांव के किनारे मिले शव

    सुनीता ने बताया कि रविवार की सुबह लांदुम सिरूम गांव के किनारे उसके पिता परता मुंडा की लाश मिली। उससे कुछ दूर स्थित सड़क के किनारे उसकी फुआ पारू कुमारी की लाश मिली। परता मुंडा की एक बेटी सुनीता हांसा (18) और दो बेटे बुड़न मुंडा (15) एवं रवि मुंडा (6) हैं।

    परता मुंडा की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। उसके भाई रोटे मुंडा ने जिला प्रशासन से दाह संस्कार के लिए मदद की गुहार लगाई है। पुलिस केस दर्ज कर अज्ञात अपराधियों की खोजबीन में जुटी है।

    यह भी पढ़ेंः झारखंड में सरकार की खामियों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेगा विपक्ष

    यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग ने जारी की कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी


     

    comedy show banner
    comedy show banner