झारखंड में सरकार की खामियों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेगा विपक्ष
झारखंड विकास मोर्चा अपने प्रभाव क्षेत्र में लोगों के सामने सरकार की नाकामियों को प्रस्तुत करेगा।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड की रघुवर सरकार सत्ता में एक हजार दिन पूरे होने पर उपलब्धियों का ढोल पीटने की तैयारी में है। वहीं, विपक्ष पोल खोलने में कहीं भी पीछे नहीं रहेगा। विपक्षी पार्टियां सरकार की उपलब्धियों के बीच से ही खामियों को तलाशने में जुटी हैं।
झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल कहीं कोई कसर नहीं छोड़ेगा तो झारखंड विकास मोर्चा भी अपने प्रभाव क्षेत्र में लोगों के सामने सरकार की नाकामियों को प्रस्तुत करेगा।
सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता रांची से तो जिलों में स्थानीय स्तर के नेताओं को सरकार की विफलताएं गिनाने की जिम्मेदारी दी गई है। झामुमो और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तो अभी से सरकार के दावों को पलीता लगाने की मशक्कत करते दिख रहे हैं, लेकिन विपक्ष में ही शामिल राजद, झाविमो आदि पार्टियों की तैयारियां कुछ खास नहीं दिख रहीं।
सत्ता में शामिल आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) भी अभी राजनीतिक प्लेटफॉर्म से दूर है। न तो सरकार के साथ और न ही विपक्ष में। आजसू की नीति वेट एंड वाच की है। हो सकता है कि सरकार के दावे सामने आ जाएं तो पार्टी अपनी प्रतिक्रिया दे। सरकार के खिलाफ सबसे मुखर दिखने की मशक्कत झामुमो ही कर रहा है।
कांग्रेस आंतरिक तौर पर कई गुटों में बंटे होने के कारण कमजोर दिख रही है। केंद्रीय संगठन से भी इसके लिए कोई स्पष्ट दिशानिर्देश नहीं मिला है। ऐसे में पार्टी बयानों तक ही सिमटी रह सकती है। राजद का भी कुछ ऐसा ही हाल है।
विपक्ष एकजुट नहीं
सत्ताधारी दल भाजपा जहां सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर पूरे तामझाम से सफलताओं को प्रस्तुत करेगी, वहीं विपक्ष की तैयारियों में कहीं भी एकजुटता नहीं दिखती। सभी दल अपने-अपने स्तर से ही सरकार को जवाब देंगे।
यह भी पढ़ेंः 1000 दिनों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी टीम रघुवर
यह भी पढ़ेंः झारखंड में सरकार को अस्थिर करने की साजिश के तार विदेश से जुड़े
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।