Move to Jagran APP

क्यों जरूरी है प्यार का इजहार?

जिस तरह से बारिश के मौसम में हर तरफ फैली भीनी-भीनी खुशबू मन को मोह लेती है, ठीक इसी तरह से दांपत्य जीवन की सुगंध पूरे परिवार को आनंदित करती है...

By Babita kashyapEdited By: Published: Sat, 20 Aug 2016 09:45 AM (IST)Updated: Sat, 20 Aug 2016 09:56 AM (IST)

प्यार का इजहार जरूरी

loksabha election banner

जीवनसाथी के प्रति आपके दिल में जो प्यार व कशिश है उसे समय-समय पर जाहिर भी करें। रिलेशनशिप एक्सपर्ट डॉ. मोनिका सचदेवा कहती हैं कि सफल दांपत्य के लिए आवश्यक है कि आप समय-समय पर अपने प्यार का इजहार भी करती रहें।

जो तुमको हो पसंद

मोनिका कहती हैं कि दो इंसानों की पसंद अलगअलग होना स्वाभाविक है। अलग परिवेश और अलग माहौल में पले बढ़े दो भिन्न लोग एक जैसे कैसे हो सकते हैं, लेकिन दांपत्य में एक-दूसरे की पसंद का सम्मान करना बहुत जरूरी है। यदि पत्नी टीवी पर अपना प्रिय कार्यक्रम देख रही है तो आप अपने पसंदीदा कार्यक्रम का त्याग कर दें। यही उम्मीद पत्नी से भी की जाती है। यदि आप हमेशा अपनी पसंद के कपड़े पहनती हैं तो कभी अपने साथी की पसंद से सज-संवरकर देखें।

फासला भी महत्वपूर्ण

दांपत्य में भी पति-पत्नी को थोड़े-थोड़े दिनों पर एक दूसरे को स्पेस देना जरूरी है। किसी भी बहाने से एक-दूसरे को अकेले उसकी तरह से जिंदगी जीने का मौका देते रहना चाहिए। थोड़ी सी स्पेस संबंधों में फिर से नई जान डाल देती है और ताजगी लाती है।

कम अपेक्षाएं रखें

एक-दूसरे से बहुत अधिक अपेक्षाएं न रखें। कारण उनके पूरा न होने पर तकलीफ होती है। अपने को दूसरे की जगह रखकर देखें कि आप उनसे जो अपेक्षाएं रख रहे हैं, क्या आप उनकी जगह होते तो पूरी कर पाते। एक-दूसरे को जहां तक संभव हो सहयोग करें। यदि पत्नी कामकाजी है तो समय की कमी रिश्तों पर हावी न हो, यह दोनों को ध्यान रखना होगा। इसी प्रकार जब पति व्यस्त हो तो उसके सामने शिकायतों का रोना लेकर न बैठें। न ही उनके देर-सवेर घर आने का मुद्दा बनाएं।

इच्छाएं जाहिर करें

अपनी इच्छाओं को अपने साथी के सामने खुलकर जाहिर करें। बिना कहे आपका साथी आपकी चाहतों को समझ जाएगा, ऐसा भ्रम मन में न पालें। प्यार और आग्रह के बीच अहं की दीवार न आने दें। कई बार कम्यूनिकेशन गैप भी संबंध के टूटने का एक कारण बन जाता है।

निहारिका

READ: ऐसे बनायें Married Life को Happy

READ:जब रिश्ते में आये खटास तो उन्हें छोड़ देना ही बेहतर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.