ऐसे बनायें Married Life को Happy
कई बार तमाम सुख-सुविधाओं के होने के बावजूद भी वैवाहिक जीवन सुखमय नही हो पाता।
विवाह एक ऐसा बंधन है जिसमें बंधते ही स्त्री और पुरूष बहुत से दायित्वों में बंध जाते हैं, इसलिये प्रत्येक नवविवाहित जोड़ा सुखमय वैवाहिक जीवन की कल्पना करता है। लेकिन कई बार तमाम सुख-सुविधाओं के होने के बावजूद भी वैवाहिक जीवन सुखमय नही हो पाता। पति-पत्नी न चाहते हुए भी एक दूसरे से नही जुड़ पाते और न ही एक दूसरे पर विश्वास कर पाते हैं। जिसकी वजह से इस रिश्ते में दरार पड़ जाती है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कई बार घर के वास्तु दोष भी इस रिश्ते की कडवाहट का कारण बन जाते हैं, लेकिन कुछ वास्तु नियमों को अपनाकर इस रिश्ते को मधुर बनाया जा सकता है।
-विवाह के शुरुआती दिनों में बेडरूम में लाल रंग को अवश्य स्थान दें। बेड पर लाल रंग की बेडशीट बिछायें। बेड रूम में लाल प्रकाश करें और लाल रंग के फलों का सेवन भी नवविवाहित जीवन में मिठास घोलेगा।
-बेडरूम को और रोमांटिक बनाने के लिये सुंदर आकृतियों को सजायें। बेडरूम में छोटे बच्चों की तस्वीरें, कैंडल्स और गुलाब के फूलों की पेंटिंग माहौल को रोमांटिक बनाती है।
-बेडरूम में किसी भी प्रकार का पौधा न रखें।
बेडरूम की नकारात्म ऊर्जा को हटाने के लिये प्रतिदिन नमक का पोछा लगायें।
-बेड के सामने या पीछे कभी भी दर्पण न रखें। अगर जगह की कमी के कारण दर्पण रखना भी पड़े तो उसे ढककर रखें।
-पानी वाले शो पीस, एक्वेरियम आदि को बेडरूमें में कभी भी न रखें।
-बेड पर बिछाया गया गद्दा एक ही हो वास्तु के अनुसार दो गद्दे वालों बिस्तर भी विवाहित रिश्ते में दरार डाल सकता है।
-शाम के समय बेडरूम में कपूर जलायें इससे बेडरूम की नकारात्मक ऊर्जा नष्टï हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।