Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी की है जल्दी तो अपनाये ये तरीके

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2016 11:19 AM (IST)

    क्या आप भी अपनी शादी में आने वाली बाधाओं को लेकर बहुत परेशान हैं तो इन टिप्स को अपनाने से दूर हो सकती है आपकी परेशानी- ...और पढ़ें

    Hero Image

    क्या आप अपनी शादी को लेकर परेशान हैं और रिश्ते की बात बनने से पहले ही बिगड़ जाती है तो इन साधारण वास्तु उपायों को अपनाकर अपने जीवन की इस बाधा को जल्द ही दूर कर सकते हैं।

    -घर के पिछले हिस्से में केले का पौधा लगाये और प्रतिदिन पौधे की पूजा करें। केले के पौधे में विष्णु जी का वास होता है जो हमारी समस्याओं को हल करते हैं।

    -विवाह योग्य कुंवारे लड़कों को दक्षिण और दक्षिण पश्चिम दिशा में नही सोना चाहिए और लड़कियों को उत्तर पश्चिम दिशा में सोना चाहिये।

    - बेड पर हमेशाा गुलाबी रंग की चादर ही बिछायें।

    - सोते समय ध्यान रखें कि आपके पैर उत्तर और सिर दक्षिण दिशा में न हो।

    पढ़ें : रात को सिर के पास कभी न रखें ये चीजें

    - कमरा हवादार और रोशनी वाला हो, अंधेरे कमरे में रहने से नकारात्मक असर पड़ता है।

    -लड़कों के कमरे की दीवारों पर गुलाबी या चमक दार पीले रंग में रंगवा दें।

    - काले रंग के कपड़ों का प्रयोग न करें।

    - विवाह योग्य लड़कों के कमरे में एक से अधिक दरवाजे न हों।

    - अगर आपके साथ उस कमरे में कोई और भी रहता है तो अपना बिछावन दरवाजे के नजदीक रखें।

    - बिस्तर पर सोते समय अगर आपको बीम दिखाई दे तो उस स्थान पर न सोयें।

    पढ़ें : जानिये, कैसे एक भरी हुई बाल्टी बदल देगी आपकी किस्मत!

    पढ़ें : यहां बिन पैसे खर्च किए ही मिल जाती है ये चीज

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें