शादी की है जल्दी तो अपनाये ये तरीके
क्या आप भी अपनी शादी में आने वाली बाधाओं को लेकर बहुत परेशान हैं तो इन टिप्स को अपनाने से दूर हो सकती है आपकी परेशानी-
क्या आप अपनी शादी को लेकर परेशान हैं और रिश्ते की बात बनने से पहले ही बिगड़ जाती है तो इन साधारण वास्तु उपायों को अपनाकर अपने जीवन की इस बाधा को जल्द ही दूर कर सकते हैं।
-घर के पिछले हिस्से में केले का पौधा लगाये और प्रतिदिन पौधे की पूजा करें। केले के पौधे में विष्णु जी का वास होता है जो हमारी समस्याओं को हल करते हैं।
-विवाह योग्य कुंवारे लड़कों को दक्षिण और दक्षिण पश्चिम दिशा में नही सोना चाहिए और लड़कियों को उत्तर पश्चिम दिशा में सोना चाहिये।
- बेड पर हमेशाा गुलाबी रंग की चादर ही बिछायें।
- सोते समय ध्यान रखें कि आपके पैर उत्तर और सिर दक्षिण दिशा में न हो।
पढ़ें : रात को सिर के पास कभी न रखें ये चीजें
- कमरा हवादार और रोशनी वाला हो, अंधेरे कमरे में रहने से नकारात्मक असर पड़ता है।
-लड़कों के कमरे की दीवारों पर गुलाबी या चमक दार पीले रंग में रंगवा दें।
- काले रंग के कपड़ों का प्रयोग न करें।
- विवाह योग्य लड़कों के कमरे में एक से अधिक दरवाजे न हों।
- अगर आपके साथ उस कमरे में कोई और भी रहता है तो अपना बिछावन दरवाजे के नजदीक रखें।
- बिस्तर पर सोते समय अगर आपको बीम दिखाई दे तो उस स्थान पर न सोयें।
पढ़ें : जानिये, कैसे एक भरी हुई बाल्टी बदल देगी आपकी किस्मत!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।