Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब रिश्ते में आये खटास तो उन्हें छोड़ देना ही बेहतर

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Fri, 12 Aug 2016 11:35 AM (IST)

    'अगर आपका रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा है तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है। इसलिए इससे बेहतर अकेले रहना है।'

    जिस प्रकार अच्छा पौष्टिïक भोजन करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है उसी प्रकार अच्छे रिश्ते भी शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पाने में मदद करते हैं, वहीं खराब चल रहे रिश्तों से बाहर निकलना उनके स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है। एक नए शोध में यह बात सामने आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूयार्क के यूनिवर्सिटी ऑफ बफैलो की शोधकर्ता अस्सिटेंट प्रोफेसर एश्ले बर कहती है, 'अगर आपका रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा है तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है। इसलिए इससे बेहतर अकेले रहना है।'

    उन्होंने कहा, 'किसी रिश्ते में बने रहना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि दीर्घकालिक और बेहतर रिश्ते ही लाभदायक होते हैं।' यह शोध जर्नल ऑफ फैमिली साइकोलॉजी में प्रकाशित किया गया है।

    आज की युवा पीढ़ी पिछली पीढिय़ों के मुकाबले शादी करने का ज्यादा इंतजार करती है, साथ ही वे पढ़ाई भी अब पहले की तुलना में ज्यादा उम्र तक करते हैं। इस दौरान वे कई रिश्तों में पड़ते और उससे बाहर निकलते हैं।

    बर आगे कहती हैं, 'इस संबंध में किए गए ज्यादातर अध्ययन शादी के संदर्भ में स्वास्थ्य और रिश्तों को लेकर किए गए थे। लेकिन हमारे अध्ययन में शामिल ज्यादातर युवा अविवाहित थे, लेकिन फिर भी उनका संबंध उनके स्वास्थ्य पर असर डाल रहा था या तो उन्हें बेहतर कर रहा था या बदतर बना रहा था।'

    बर ने आयोवा युवा एवं परिवार परियोजना के तहत यह अध्ययन किया। उन्होंने पाया कि अध्ययन के एक तिहाई आंकड़ों में युवाओं ने दो सालों की अवधि में अपने रिश्तों में अपेक्षाकृत बड़ा बदलाव महसूस किया था।

    बर ने बताया, 'हमने युवाओं से संतुष्टि, साथी के विद्वेष, आलोचना, समर्थन, दया, स्नेह और प्रतिबद्धता के बारे सवाल पूछे।' इस अध्ययन के निष्कर्षो से पता चला कि जितने ज्यादा दिन तक लोग अच्छे रिश्तों में रहते हैं या जितनी जल्दी वे बुरे रिश्ते से पीछा छुड़ाते हैं, उनका स्वास्थ्य उतना ही बेहतर होता है।

    बर ने कहा, 'अच्छे रिश्तों का स्वास्थ्य लाभ पर बहुत जल्दी असर शुरु हो जाता है। वहीं, बुरे रिश्ते स्वास्थ्य पर नुकसानदेह असर डालते हैं। खासतौर तब और भी ज्यादा जब ये रिश्ते ज्यादा समय तक बने रहें।'

    READ: लड़की करे ये इशारे तो समझो उसे आपसे प्यार हो गया

    READ: पहली डेट पर जाने की है तैयारी तो भूलकर भी मत जाना इन पांच जगहों पर!

    comedy show banner
    comedy show banner