Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक खराब नींद मजबूत से मजबूत रिश्ते को खत्म कर सकती है

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2016 12:24 PM (IST)

    आप सोच रहे होंगे की भला नींद ना आने से रिश्ते-नाते कैसे टूट सकते हैं।

    खराब नींद से ना केवल आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है बल्कि ये बीमारी आपके करीबी रिश्तों को भी तोड़ सकती है। आप सोच रहे होंगे की भला नींद ना आने से रिश्ते-नाते कैसे टूट सकते हैं। बता दें कि अच्छी और बुरी नींद व्यक्ति का मूड तय करती है। जाहिर सी बात है अगर नींद पूरी ना तो व्यक्ति का मूड ऑफ रहता है।ये खराब मूड रिश्तों के लिए घातक है। क्योंकि ऐसे मूंड में कई बार गलत चीजें मुंह से निकल जाती हैं जिससे बहस और लड़ाई हो जाती है। जिसके लिए बाद में पछताना पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नींद ना पूरी होने से सुस्ती सी बनी रहती है। सुस्ती से चेहरे पर चमक कम हो जाती है और आप अपना चार्म खो देते हैं। प्यार भरे रिश्तों के लिए आकर्षण जरुरी है जिसकी कमी से पार्टनर आप में रुचि खो देगा है और संबंध खराब हो जाएंगे।इसके अलावा खराब नींद के चक्कर में कई बार दिमाग काम नहीं करता। जिस वजह से फैसले लेने में दिक्कत आती है। ऐसे में कई बार रिश्तों से जुड़े अहम फैसले गलत हो सकते हैं।

    कुछ लोगों को नींद ना पूरी होने पर गुस्सा आता है। गुस्सा कैसा भी हो अच्छे रिश्तों के लिए खतरे की तरह होता है।नींद ना पूरी होने पर सुस्ती आती है जिससे आलस आता है। कई बार आप आलस की वजह से अच्छे मौके गवां देते हैं। जैसे अगर किसी दिन आपकी नींद पूरी ना हुई हो और आपके पार्टनर ने एक रोमांटिक डेट अरेंज की है तो ऐसा हो सकता है कि आप इसे टाल दें या फिर हो सकता है उतना एजॉय ना करें। ऐसे में रिश्तों के लिए ये अच्छे संकेत नहीं होते।तो अगर चाहते हैं कि रिश्ते अच्छे रहें तो अच्छी नींद लें। इसके लिए घरेलू उपाय करें और अगर ना कर पाएं तो डॉक्टर से सलाह लें।
    पढ़ें- क्यों जरूरी है प्यार का इजहार?

    ऐसे बनायें Married Life को Happy