Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली नहीं चौथी नजर में होता है प्यार-स्टडी

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 11:26 AM (IST)

    एक नई स्टडी के मुताबिक प्यार पहली नजर में नहीं बल्कि चौथी नजर में होता है।

    हम सभी ने यही सुना है पहली नजर में भी प्यार हो जाता है। लेकिन हम आपको बता दें कि ये सच नहीं है बल्कि एक मिथक है, जो सदियों से चलता आ रहा है। एक नई स्टडी के मुताबिक प्यार पहली नजर में नहीं बल्कि चौथी नजर में होता है। एक कपल में प्यार होने के लिए पहली मुलाकात काफी नहीं है उन्हें कम से कम चार बार एक दूसरे से मुलाकात करनी पड़ती है। अध्ययन बताता है कि किसी से प्यार होने की आपकी संभावनाएं तब ज्यादा होती हैं जब आप उससे एक से ज्यादा बार मिलते हैं। तब भी जब आप दोनों के बीच कोई आकर्षण नहीं होता है। dailystar.co.uk से बात करते हुए न्यूयॉर्क के हैमिल्टन कॉलेज के मनोवैज्ञानिक रवि थिरुचसेल्वम ने रविवार (21.06.2016) को कहा, “कामदेव का तीर लगने में थोड़ा वक्त लगता है। ऐसा कहा जा सकता है कि इस तरह की प्रक्रिया दोहराव से बढ़ जाती है।”
    अध्ययन में वैज्ञानिकों ने एक टीम बनाई और उन्हें जवान लड़कों और लड़कियों की तस्वीरें दिखाईं। इसके बाद उन्होंने प्रतिभागियों के दिमाग को एक मॉनीटर से जोड़ दिया जो कि उनके मन में विभिन्न तस्वीरों के प्रति उनके आकर्षण को जज कर सकती था। उन्होंने पाया कि पहली बार तस्वीरें दिखाए जाने के बाद मॉनीटर पर थोड़ी हलचल दिखाई पड़ी। दूसरी बार तस्वीरें दिखाए जाने के बाद आकर्षण की रेटिंग पहले से ज्यादा बढ़ गई। तीसरी बार तस्वीरें दिखाने पर रेटिंग्स का लेवल और ज्यादा था, और वैज्ञानिकों ने पाया कि तस्वीरों को चौथी बार बढ़ाने पर प्रतिभागियों के दिमाग का वह हिस्सा सक्रिय हो गया जो उत्तेजना और आनंद के लिए उत्तरदाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- एक खराब नींद मजबूत से मजबूत रिश्ते को खत्म कर सकती है

    क्यों जरूरी है प्यार का इजहार?