ट्रक लदान पर विवाद, तानी बंदूक
जिला सोलन के परवाणू के सेक्टर छह स्थित सेब मंडी में उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब ट्रक में लदान को लेकर दो गुटों के विवाद में बंदूक तन गई। ...और पढ़ें

परवाणू [जेएनएन] : जिला सोलन के परवाणू के सेक्टर छह स्थित सेब मंडी में पिछले कल उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब ट्रक में लदान को लेकर दो गुटों के विवाद में बंदूक तन गई। यहां पर दो ट्रांसपोर्टरो के झगड़े ने उस समय गंभीर रूप ले लिया जब एक ट्रांसपोर्टर ने अन्य राज्य से हथियारों से लैस कुछ गुंडे बुला कर मंडी में मजदूरी कर रहे एक मजदूर पर बंदूक तान दी। इस दौरान अन्य मजदूरों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो एक अन्य गुंडे ने मजदूर के सिर में पत्थर से हमला कर लहुलूहान कर दिया और जब माहौल गर्मा गया तो ट्रांसपोर्टर फरार हो गए, लेकिन इस दौरान मंडी में मौजूद मजदूरो ने एक गुंडे को दबोच लिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति को परवाणू पुलिस ने टिप्परा के नजदीक पकड़ लिया।
पढ़ें: मणिमहेश झील के पास मिला अज्ञात शव
सेब मंडी परवाणू में राजीव कुमार व मनोज दोनों ही ट्रांसपोर्टिग का कारोबार करते हैं। शनिवार को दोनों ही ट्रांसपोर्टर के बीच में लोडिग व अनलोडिग को लेकर झगड़ा हुआ और मनोज कुमार ने राजीव कुमार को पत्थर मारा जिस पर मंडी में आढ़ती एसोसिएशन के लोगों ने दोनों का बीच-बचाव कर झगड़े को निपटा लिया। बाद में करीब दो बजे मनोज अन्य राज्यों से कुछ गुंडे लेकर दोबारा आ गया व दूसरे ट्रांसपोर्टर के मजदूर को डरा धमका कर राजीव कुमार के बारे मे पूछने लगे। उस मजदूर के न बताने पर रामबीर निवासी जींद (हरियाणा) ने कर्मचारी मोहन सिह पर बंदूक तान दी और गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन किसी कारण से गोली नहीं चली।
पढ़ें: पिकअप व बाइक में टक्कर, पंजाब के दो युवकों की मौत
इसके बाद वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने साथी को बचाने के लिए गुंडो पर धावा बोल दिया और माहौल तनावपूर्ण होता देख गुंडे भागने लगे। इस दौरान हमलावरों के एक साथी संजय निवासी सोनीपत (हरियाणा) को मजदूरों व आढ़तियो ने दबोच लिया। आढ़तियो ने इसकी सूचना पुलिस थाना परवाणू प्रभारी को दी और फिर थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फरार हुए एक हमलावर रामबीर सिह को पिजौंर की लाइटों वाले चौक पर दबोच लिया। उससे बंदूक बरामद की है।
पढ़ें: साधुपुल में 96 ग्राम चरस पकड़ी
थाना प्रभारी मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि दो हमलावार अभी तक भी फरार हैं, जिसमें से एक ट्रांसपोर्टर मनोज व एक उसका चालक है। पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने कहा कि दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है और फरार आरोपियों को पकड़ने की कोशिशे जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।