मणिमहेश झील के पास मिला अज्ञात शव
संवाद सहयोगी, भरमौर : मणिमहेश झील के पास एक अज्ञात शव मिला है। शव करीब एक माह पुराना बताया जा रहा है ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, भरमौर : मणिमहेश झील के पास एक अज्ञात शव मिला है। शव करीब एक माह पुराना बताया जा रहा है। भरमौर के स्थानीय युवकों ने यह जानकारी पुलिस थाना भरमौर में शनिवार को दी। युवक संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि वह दो दिन पूर्व मणिमहेश परिक्रमा करने गए थे, इस दौरान धामघोड़ी नामक स्थान पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव काफी पुराना था तथा गर्दन धड़ से अलग थी। युवकों की सूचना पर भरमौर थाना की पुलिस अब मणिमहेश में जाकर शव को भरमौर पहुंचाएगी, इसके बाद ही शव की पहचान हो पाएगी। युवकों के मुताबिक शव किसी साधु का हो सकता है या फिर किसी बाहर से विदेशी श्रद्धालु का क्योंकि सिर के बाल काफी बड़े हैं तथा शव पुराना होने के कारण बदबू आ रही थी।
वहीं मणिमहेश यात्रा के शुरू होने तथा अब तक सोलह श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। इसमें ढाक से गिरकर, हार्ट अटैक व ठंड के कारण ज्यादातर मौतें हुई हैं।
भरमौर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि भरमौर के संजय कुमार की सूचना पर पुलिस की टीम मणिमहेश से शव को भरमौर लाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।