पिकअप व बाइक में टक्कर, पंजाब के दो युवकों की मौत
बद्दी: बद्दी थाना के तहत एफी फार्मा उद्योग थाना के निकट बाइक व पिकअप की टक्कर में दो युवकों की मौत ह ...और पढ़ें

बद्दी: बद्दी थाना के तहत एफी फार्मा उद्योग थाना के निकट बाइक व पिकअप की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।
थाना प्रभारी फिरोज खान ने बताया कि वीरवार शाम बाइक सवार पंजाब निवासी तीन युवक थाना इंडस्ट्रियल एरिया से बद्दी जा रहे थे, जैसे ही वह लेंडिस गीयर नियर हेवल्स यूनिट टू के पास पहुचे तो बद्दी की तरफ से आ रही पिकअप से बाइक टकरा गई। इसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल अल्पला उद्योग के मैनेजर सुशील विमल को ईएसआइसी काठा में दाखिल कराया गया है। अभी तक मृतक युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।