बीबीएमबी से बकाया राशि दिलाए केंद्र : वीरभद्र
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उर्जा मंत्रालय से आग्रह किया है कि हिमाचल प्रदेश के वर्षों से लंबित बीबीएमबी से देय बकाया राशि के भुगतान के मामले को शीघ्र हल करवाया जाए।
शिमला [वेब डेस्क] : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उर्जा मंत्रालय से आग्रह किया है कि हिमाचल प्रदेश के वर्षों से लंबित बीबीएमबी से देय बकाया राशि के भुगतान के मामले को शीघ्र हल करने में हस्तक्षेप किया जाए, ताकि समय रहते इस समस्या का न्यायसंगत हल ढूंढा जा सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल ने देश के लोगों के व्यापक हित में सदैव अपना बलिदान दिया है, जिसकी भाखड़ा बांध व पौंग बांध जैसी राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाएं साक्षात गवाह हैं, जिसमें प्रदेश के हजारों परिवारों को विस्थापित होना पड़ा।
पढ़ें: हिमाचल में बंदरो को मारने पर मिलेंगे तीन सौ रुपये
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ हुई बैठक में यह मामला उठाया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के उपरान्त यह आवश्यक हो जाता है कि बीबीएमबी से देय बकाया राशि के भुगतान के मामले का हल करने के लिए पंजाब सरकार समय रहते आगे आए। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से आग्रह किया कि इस मामले कोे न्यायसंगत हल करने में अपना सहयोग प्रदान करें, ताकि दोनों राज्यों को इसका लाभ मिल सके। केन्द्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि हिमाचल प्रदेश के इन मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
पढ़ें: CBI ने वीरभद्र के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने की मांगी अनुमति
बैठक में प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ऊर्जा) तरूण श्रीधर ने प्रदेश में ऊर्जा के क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों के अलावा उर्जा मंत्रालय में संयुक्त सचिव अर्चना अग्रवाल तथा मुख्यमंत्री के वरिष्ठ सलाहकार टीजी नेगी भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।