शिमला से कोई कार्यालय शिफ्ट नहीं होगा: वीरभद्र
धर्मशाला को दूसरी राजधानी का दर्जा देने के मामले में हो रही आलोचना पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने विधानसभा में एलान किया कि शिमला से कोई कार्यालय शिफ् ...और पढ़ें

जेएनएन, शिमला: धर्मशाला को दूसरी राजधानी का दर्जा देने के मामले में हो रही आलोचना पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने विधानसभा में एलान किया कि शिमला से कोई कार्यालय शिफ्ट नहीं होगा। धर्मशाला में सरकार नए कार्यालय खोलेगी। उन्होंने विपक्षी भाजपा विधायकों को सलाह दी कि वे लोगों को न भड़काएं। यदि धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाने की उन्हें तकलीफ है तो सार्वजनिक विरोध करें।
यह भी पढ़ें: कब्जा न छुड़ाने पर रवि ने अपनी सरकार को घेरा
शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बजट चर्चा पर सत्ता व विपक्षी सदस्यों को जवाब दे रहे थे। इस दौरान विपक्षी सदस्यों की टोकाटोकी पर वीरभद्र सिंह ने स्थिति साफ की। वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह वही कर रहे हैं जो जनता चाहती है। वह प्रदेश के लोगों की भावनाओं को समझते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग ही ऊपर के पहाड़, नीचे के पहाड़ व बीच के पहाड़ की बातें उछालते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।