कब्जा न छुड़ाने पर रवि ने अपनी सरकार को घेरा
राज्य ब्यूरो, शिमला : जम्मू-कश्मीर द्वारा हिमाचल की 14 किलोमीटर भूमि पर कब्जा जमाने के मामले में ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, शिमला : जम्मू-कश्मीर द्वारा हिमाचल की 14 किलोमीटर भूमि पर कब्जा जमाने के मामले में लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने अपनी ही सरकार को घेर लिया। रवि ठाकुर ने कहा कि उनकी पंचायत दारचा के तहत सरचू गांव जो लेह के साथ लगती है में हिमाचल की 14 किलोमीटर भूमि पर जम्मू-कश्मीर ने कब्जा कर लिया है। इस संबंध में सरकार क्या कर रही है।
रवि ठाकुर के प्रश्न के जवाब में कौल सिंह ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में कार्यवाही की जा रही है और जमीन की पैमाइश को लेकर सर्वेयर जनरल ऑफ इंडिया से अभी तक भूमि मापने के लिए पैसै जमा करवाने के निर्देश नहीं आए हैं। इस संबंध में सर्वेयर जनरल ऑफ इंडिया के अधिकारी और लेह के डीसी सहित अन्य भी पैमाइश करवाने को तैयार हैं, जिसके तहत इसे जल्द करवाया जाएगा।
हिमाचल और जम्मू-कश्मीर की लाहुल-स्पीति के सरचू गांव के साथ 1964 का मेटल का पिल्लर लगा हुआ है जो दोनों राज्यों की सीमा को दर्शाता है। लेह प्रशासन द्वारा सरचू गांव के 14 किलोमीटर अंदर तक कब्जा कर लिया गया है और वहां पर ग्रामीणों को दुकानें आदि नहीं लगाने दी जाती। इस संबंध में लगातार मामला उठाने के बाद भी अभी तक भी डिमार्केशन की रिपोर्ट नहीं आई है जिससे हिमाचल अपनी दावेदारी तो जता सके।
----------------
अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए इस मामले को उठाया था। सर्वेयर जनरल ऑफ इंडिया सहित सचिव केंद्रीय गृह विभाग, सचिव हिमाचल प्रदेश गृह विभाग, डीसी लाहुल, डीसी लेह, डीसी करगिल के साथ बैठक की गई और मामले को उठाया था कि 14 किलोमीटर तक कब्जा कर लिया है।
-रवि ठाकुर, विधायक लाहुल-स्पीति।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।