केजरीवाल चाहे ध्यान लगाएं या साधना करें कोई फर्क नहीं पड़ता : वीरभद्र सिंह
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आजकल हिमाचल में ध्यान लगाने पहुंचे हुए है। ऐसे में राजनीति भी गर्मा गई है। प्रदेश्ा के मुख्यमंत्री
शिमला (जेएनएन): ध्यान लगाने के लिए हिमाचल पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि केजरीवाल यहां आकर चाहे ध्यान लगाएं या फिर साधना करें, इससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार मजबूत है और यहां तीसरे मोर्चे का कोई विकल्प नहीं है।
यह भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह बोले भाजपा के विधायक विधानसभा में आने के काबिल नहीं
शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल यहां आए है, तो इससे कोई राजनीति नुकसान नहीं होने वाला है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आजकल धर्मशाला आए हुए है और वह यहां के धर्मकोट में ध्यान लगा रहे है। केजरीवाल यहां 12 अगस्त तक है। उन्हें प्रदेश सरकार ने राज्य अतिथि का दर्जा दिया हुआ है। ध्यान के दौरान अरविंद केजरीवाल किसी ने नहीं मिलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।