Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरभद्र स‍िंह बोले, भाजपा के व‍िधायक व‍िधानसभा में आने के काब‍िल नहीं

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 03:57 PM (IST)

    ह‍िमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री वीरभद्र स‍िंह ने भाजपा द्वारा सरकार के ख‍िलाफ चार्जशीट तैयार करने की बात पर भाजपा व‍िधायकों को नगर न‍िगम चुनाव के ल‍िए आवेदन करने की नसीहत दे डाली।

    शिमला (जेएनएन) : हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के विधायक विधानसभा में आने के काबिल नहीं है। इनको नगर निगम का चुनाव लड़ने के लिए आवेदन करना चाहिए। वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा नेता शांता कुमार के समय में भाजपा अच्छी थी और इनके नेता भी अच्छे थे। लेकिन अब भाजपा में ऐसे नेता नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: नेताओं के लिए आयु सीमा को वीरभद्र सिंह ने नकारा

    शिमला के रिज में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के डलहौजी में आयोजित बैठक में प्रदेश सरकार के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने के मसले पर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा के विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही तक का पता नहीं है। ऐसे में इन्हें विस में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायकों को पहले नगर निगम के चुनावों में आवेदन करना चाहिए।

    हिमाचल प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें:

    comedy show banner
    comedy show banner