वीरभद्र सिंह बोले, भाजपा के विधायक विधानसभा में आने के काबिल नहीं
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भाजपा द्वारा सरकार के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने की बात पर भाजपा विधायकों को नगर निगम चुनाव के लिए आवेदन करने की नसीहत दे डाली।
शिमला (जेएनएन) : हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के विधायक विधानसभा में आने के काबिल नहीं है। इनको नगर निगम का चुनाव लड़ने के लिए आवेदन करना चाहिए। वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा नेता शांता कुमार के समय में भाजपा अच्छी थी और इनके नेता भी अच्छे थे। लेकिन अब भाजपा में ऐसे नेता नहीं है।
यह भी पढ़ें: नेताओं के लिए आयु सीमा को वीरभद्र सिंह ने नकारा
शिमला के रिज में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के डलहौजी में आयोजित बैठक में प्रदेश सरकार के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने के मसले पर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा के विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही तक का पता नहीं है। ऐसे में इन्हें विस में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायकों को पहले नगर निगम के चुनावों में आवेदन करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।