कहीं रद्दी न हो जाए हिमाचल पुलिस के पास मौजूद करोड़ों की नकदी
हिमाचल प्रदेश पुलिस के मालखानों में अब भी करोड़ों रुपये बंद है। कहीं ऐसा न हो कि मालखाने में पड़ी नकदी अब रद्दी होकर ही न रह जाए। इसमें 500 व 1000 के सबसे अधिक नोट शामिल हैं।
शिमला [जेएनएन] : हिमाचल प्रदेश पुलिस के मालखानों में अब भी करोड़ों रुपये बंद है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बावजूद करोड़ो रुपये पुलिस थानों में ही कैद होकर रह गया है। जबकि पुलिस मुख्यालय से उसे तुरंत कोषागार में जमा करवाने को कहा गया था। इनमें से काफी संख्या में बंद किए पांच सौ व हजार रुपये के नोट हैं। मालखानो में पड़े करोड़ो रुपये का क्या होगा, यह चिंता पुलिस से अधिक उन लोगों को सताने लगी है, जिनकी नकदी पुलिस के पास पड़ी है। कहीं ऐसा न हो कि मालखाने में पड़ी नकदी रद्दी होकर ही न रह जाए। आंकड़ो के अनुसार प्रदेश के हर पुलिस थाने के मालखाने मे लाखों रुपये कैश रखा गया है। चंबा व मंडी जिलों में हाल ही में नोटबंदी के बाद पांच सौ व 1000 रुपये के रूप मे बरामद एक करोड़ रुपये भी थानों में ही पड़े है।
पढ़ें: टैक्स के रूप में पुराने नोट स्वीकार करेगा परिवहन विभाग : बाली
प्रदेश में वर्तमान में 115 पुलिस थाने है व हर एक में मालखाना है। मालखाने में पुलिस द्वारा जब्त हर तरह के सामान को रखा जाता है। पुलिस मालखाने में पड़े सामान व कैश का निपटारा कोर्ट के आदेश के तहत करती है। इन मालखाने में थानों के अलावा सीआईडी द्वारा जब्त किया गया धन भी रखा जाता है।
पढ़ें: जनजातीय क्षेत्रों में हेलीकाॅप्टर से पहुंचाएंगे नोट : वीरभद्र सिंह
चार तरीके से नकदी जमा
1. जुए के मामले में जब्त पैसा
2. चोरी, लूट का पैसा
3. मादक पदार्थो की तस्करी के दौरान जब्त कैश
4. अवैध तौर पर ले जाया जा रहा कैश
----------------
मालखानो में जमा राशि
शिमला 90 लाख
मंडी 76 लाख
कुल्लू 68 लाख
ऊना 3.60 लाख
बिलासपुर 1.55 लाख
हमीरपुर 4.80 लाख
कांगड़ा 7.18
चंबा 31.14 लाख
बीबीएन 20.67 लाख
पढ़ें: हिमाचल के कबायली क्षेत्रों में मांग ज्यादा, नकदी कम
प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों व थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि मालखानो में नकदी न रखकर उन्हें जिला कोषागार में जमा करवाएं। यह आदेश पुराने नोट बंद होने से पूर्व के है। इसमें स्पष्ट है कि संबंधित मामलों को लेकर कोर्ट से आदेश लेकर पैसा कोषागार में जमा करवाएं। जो नकदी अभी मालखाने में है, उसे संबंधित एसपी अपने स्तर पर कोर्ट से आदेश लेकर जमा करवाएंगे। -गुरदेव, एआइजी व मीडिया प्रभारी पुलिस मुख्यालय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।