Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैक्‍स के रूप में पुराने नोट स्‍वीकार करेगा पर‍िवहन व‍िभाग : बाली

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2016 04:41 PM (IST)

    ह‍िमाचल के परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि राज्य परिवहन विभाग सभी प्रकार के टैक्‍स 24 द‍िसंबर 2016 तक 500 व 1000 रुपये की पुरानी मुद्रा में स्वीकार करेगा।

    शिमला [जेएनएन] : हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि राज्य परिवहन विभाग सभी प्रकार के टैक्स तथा परिसम्पत्तियों, आवासों अथवा दुकानों का देय किराया 24 दिसंबर 2016 तक 500 व 1000 रुपये की पुरानी मुद्रा में स्वीकार करेगा। बाली ने कहा कि परिवहन विभाग तथा निगम को देय अदायगियों में मुख्य रूप से पंजीकरण शुल्क, सभी प्रकार का शुल्क, टोकन टैक्स, विशेष सड़क कर जुर्माना इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:जनजातीय क्षेत्रों में हेलीकाॅप्टर से पहुंचाएंगे नोट : वीरभद्र सिंह

    पढ़ें: यहां बैंक में 100-100 रुपये के नोट जमा करवाने पहुंचा यह शख्स