यहां बैंक में 100-100 रुपये के नोट जमा करवाने पहुंचा यह शख्स
हिमाचल के नूरपुर में एक शख्स से बैंक में लोगों को छोटे नोट न मिल पाने का दर्द देखा नहीं और उन्होंने बैंक में अपने पास मौजूद दो लाख के छोटे नोट बैंक में जमा करवाए।
नूरपुर [प्रदीप शर्मा] : 500 व 1000 रुपये के पुराने नोटो पर प्रतिबंध से बैंको में छोटे नोट निकलवाने के लिए लोगों की लंबी लंबी लाइने लग रही है। दिनभर लाइन में खडे़ रहने पर भी लोगों को पैसे नहीं मिल रहे है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक शख्स ने एक अलग मिसाल कायम की है। यह शख्स अपने पास मौजूद छोटे नोटों को अपने घर में रखने की बजाए उन्हें जमा करवाने बैंक पहुंच गया। ताकि कुछ लोगों का इसके माध्यम से भला हो सके।
पढ़ें: जनजातीय क्षेत्रों में हेलीकाॅप्टर से पहुंचाएंगे नोट : वीरभद्र सिंह
नूरपुर उपमंडल के गांव गनोह के जेडी ठाकुर ने अपने पास रखे 100-100 के दो लाख रुपये के नोट बैंक में जमा करवाए। गनोह बैंक के प्रबंधक एमपी सिह ने जेडी ठाकुर के इस कदम की सराहना की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बैंक में साढे़ चार लाख की पुरानी तथा नई करंसी थी। इसमें 100 का कोई भी नोट बैंक में उपलब्ध नहीं था। करंसी की कमी के कारण बैंक द्वारा 3000 रुपये प्रति व्यक्ति को देने का नोटिस लगाया गया था। 100-100 के दो लाख रुपये के नोट बैंक में जमा होने से लोगों को राहत मिली है।
पढ़ें: हिमाचल के कबायली क्षेत्रों में मांग ज्यादा, नकदी कम
उन्होंने लोगो से अपील की है कि जेडी ठाकुर की तरह अन्य लोग जिनके पास यदि 100-100 रुपये के नोट है तो बैंक में जमा करवाएं, ताकि जरूरतमदों को कुछ राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ हर नागरिक का भी फर्ज है कि वह आर्थिक तंगी में एक-दूसरे का सहयोग करे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।