जनजातीय क्षेत्रों में हेलीकाॅप्टर से पहुंचाएंगे नोट : वीरभद्र सिंह
हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा है कि जनजातीय क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से नोट पहुंचाएंगे जाएंगे। ताकि लोगों को कोई समस्या न हो।
शिमला [जेएनएन] : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के बाद किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए जनजातीय क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से नोटों को पहुंचाया जाएगा। इसके लिए आवश्यक निर्देशों को जारी किया गया है। लोगों के आम जीवन को प्रभावित होने से रोकने और बैंकिंग सेवाएं प्रभावित न हो इसके लिए यदि आवश्यक हुआ तो हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा।
पढ़ें: हिमाचल में सरकारी व निजी बसों में चलेंगे अभी 500 व 1000 के नोट
वीरभद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 500 रुपये तथा 1000 रुपये की मुद्रा के प्रचलन को बंद करने के निर्णय से किसी प्रकार की समस्या न हो, इसलिए राज्य सरकार प्रदेश में स्थित बैंकों में सामान्य कारोबार सुनिश्चित बनाने के लिए सुरक्षा और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान कर रही है। लोगों को किसी भी तरह की कैश की समस्या न हो इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है। प्रदेश के सहकारी बैंकों में नए नोटों की कमी न हो इसके लिए भी व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।