हिमाचल में राशन डिपो में सस्ते दामों में मिलेगा घरेलू समान : बाली
खाद्य आपूर्ति एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा है कि जल्द ही प्रदेश में राशन के डिपो में अन्य घरेलू समान भी उपलब्ध होगा। ...और पढ़ें

शिमला [जेएनएन] : खाद्य आपूर्ति एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा है कि जल्द ही प्रदेश में राशन के डिपो में अन्य घरेलू समान भी उपलब्ध होगा। इनमें लोगों को पांच से 15 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। इसमें साबुन, तेल से लेकर घरों में आम तौर पर उपयोग में होने वाला समान उपलब्ध होगा। इसके अलावा खाद्य आपूर्ति निगम लोगों को सस्ते दामों में सरिया व घर बनाने के कार्य में आने वाला अन्य लोहे का समान भी उपलब्ध करवाएगा।
पढ़ें: 11 लाख एपीएल कार्डधारकों को नहीं मिलेगा तीन माह का आटा
इसके लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया से समझौता हो गया है। सरिया के पांवटा साहिब, सोलन, घुमारवीं, चंबा, नूरपुर, नगरोटा बगवां और ऊना में सेल काउंटर चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छह स्थानों हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर, बद्दी व ऊना में ट्रांसपोर्ट नगर भी स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए आठ करोड़ के बजट का प्रावधान रखा गया है।
पढ़ें: हिमाचल में अवैध बसों पर बाली की बड़ी कार्रवाई
बाली बोले अगर भाजपा तैयार तो हम भी तैयार
जीएस बाली ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि अभी प्रदेश में चुनाव की जरूरत नहीं है। लेकिन भाजपा बार बार चुनाव करवाने को लेकर हवा दे रही है। अगर भाजपा अभी चुनाव को लेकर तैयार है, तो इसके लिए हम भी तैयार है। भाजपा किसी गलतफहमी में न रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।