हिमाचल में अवैध बसों पर बाली की बड़ी कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री जीएस बाली ने प्रदेश में चल रही कुछ अवैध बसों पर बड़ी कार्रवाई की है। वहीं, आरटीओ धर्मशाला को चार्जशीट किया गया है। ...और पढ़ें

जेएनएन, कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री जीएस बाली ने प्रदेश में चल रही कुछ अवैध बसों पर बड़ी कार्रवाई की है। बाली ने आज सुबह खुद परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ कांगड़ा से अंब तक दबिश दी और कई निजी बसों को बिना परमिट के पकड़ा। ऐसी कुल सात बसों को जब्त किया गया। जबकि एक बस को मौके पर ही पांच हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। यह बसें बिना अनुमति के धर्मशाला से लेकर दिल्ली तक सवारियां उठा रही हैं।
पढ़ें: गुड न्यूज : हिमाचल में अब एसी व वोल्वो में भी मिलेगी छूट
जीएस बाली ने बताया कि कांगड़ा से लेकर ऊना जिला के अंब तक आठ बसों पर कार्रवाई की। इसमें से सात बसों को जब्त कर लिया। जबकि एक बस को पांच हजार रुपये जुर्माना करके छोड़ा है। बाली ने कार्य में कोताही व लापरवाही बरतने को लेकर कांगड़ा के आरटीओ को चार्जशीट कर तत्काल प्रभाव से चंबा स्थानांतरित कर दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह सब देखना चाहिए, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण उन्होंने खुद यह एक्शन लिया है। लोग भी जागरूक हो और अवैध तौर से चलने वाले वाहनों में न बैठे। प्रदेश में अवैध बुकिंग काउंटर बंद किए जाएंगे और ऑनलाइन बुकिंग पर भी नजर रखी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।