गुड न्यूज : हिमाचल में अब एसी व वोल्वो में भी मिलेगी छूट
हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो व एसी बसों में भी अब यात्रियों को किराये में 10 से 20 फीसद तक छूट मिलेगी। निगम सामान्य बसों की तरह अलग से स् ...और पढ़ें

धर्मशाला [जेएनएन] : हिमाचल पथ परिवहन निगम अब एसी व वोल्वो बसों में भी यात्रियों को स्मार्ट कार्ड का लाभ देगा। यात्रियों को पहली अक्टूबर से 31 मार्च तक एसी व वोल्वो बसों में यह लाभ मिलेगा। 60 साल से कम आयु के यात्रियों को स्मार्ट कार्ड में 10 फीसद जबकि 60 साल से अधिक आयु के नागरिकों को किराये में 20 फीसद की छूट मिलेगी।
पढ़ें: मनाली-देहरादून-हरिद्वार वोल्वो बस सेवा शुरू
एचआरटीसी ने कांगड़ा, धर्मशाला व मैक्लोडगंज बस स्टैडों में स्मार्ट कार्ड भी रखवा दिए है। परिवहन निगम यात्रियों की मांग अनुसार उनके गांव व पंचायतों में भी स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए टीमें रवाना करेगा। हालांकि इसके लिए वहां के स्थानीय बाशिंदो को मांग को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के समक्ष रखना होगा, ताकि तारीख व समय निर्धारित कर टीमें उक्त स्थानों में पहुंच स्मार्ट कार्ड बना सके। अभी एचआरटीसी अपनी सामान्य व नीले रंग की बसों में ही यह छूट स्मार्ट, सिल्वर व येलो कार्ड के माध्यम से दे रही है।
पढ़ें: साधने होंगे सजग साधना वाले
परिवहन निगम पहले ऑर्डिनेरी बसो मे ही स्मार्ट कार्ड का लाभ किराये मे छूट के तहत दे रहा था। लेकिन अब पहली अक्टूबर से स्मार्ट का लाभ यात्रियो को एसी व वोल्वो बसो मे भी प्रदान करेगा। निगम की यह योजना 31 मार्च, 2017 तक जारी रहेगी।-पंकज चड्ढा, क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मशाला।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।