Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डलहौजी-दिल्ली वोल्वो बस सेवा शुरू

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 20 May 2017 08:27 AM (IST)

    डलहौजी से दिल्ली के लिए वोल्वो बस सेवा शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

    डलहौजी-दिल्ली वोल्वो बस सेवा शुरू

    डलहौजी, संवाद सहयोगी। चंबा-डलहौजी-दिल्ली वोल्वो बस सेवा के बाद अब हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से डलहौजी से दिल्ली के लिए वोल्वो बस सेवा का तोहफा उपमंडल निवासियों को दिया गया है। डलहौजी से दिल्ली के लिए वोल्वो बस सेवा शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचआरटीसी की यह वोल्वो बस पहले पठानकोट से नूरपुर होते हुए दिल्ली के लिए चलती थी और उपमंडल के लोगों की मांग पर इस बस के रूट का विस्तार किया गया है। अब यह वोल्वो बस डलहौजी से दिल्ली के लिए चलेगी। जानकारी के अनुसार दोपहर 2.55 पर वोल्वो बस डलहौजी से दिल्ली के लिए रवाना होगी व अगले दिन सुबह पांच बजे दिल्ली पहुंचेगी। वही रात को साढ़े नौ बजे दिल्ली से वोल्वो बस वापस डलहौजी के लिए चलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े दस बजे डलहौजी पहुंचेगी। एचआरटीसी के डीएम ने कहा कि निगम यात्रियों को बेहतरीन परिवहन सुविधएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है।

     

    इस बस वोल्वो बस सेवा का लाभ स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को भी होगा। पर्यटन सीजन की शुरुआत में ही एचआरटीसी की ओर से यह बस सेवा शुरू किया जाना सराहनीय कदम है।

    उधर डलहौजी के लोगों ने वोल्वो बस सेवा शुरू होने पर परिवहन मंत्री जीएस बाली व विधायक आशा कुमारी का आभार जताया है।

    यह भी पढ़ें: जंगली जानवरों को देखने की है हसरत तो करें हिमाचल के इन नेशनल पार्को की सैर

    यह भी पढ़ें:  मढ़ी में होंगे बर्फ के दीदार निराश नही होंगे सैनाली