आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीएम वीरभद्र की पत्नी प्रतिभा ने वापस ली याचिका
वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में अपनी याचिका वापस ले ली है। ...और पढ़ें
नई दिल्ली,एएनआइ। आय से अधिक संपत्ति के मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट से आज अपनी याचिका वापस ले ली है।
इस याचिका में राज्य सरकार की इजाजत के बिना आरोपपत्र दाखिल करने को अवैध बताया गया था। साथ ही, आरोपपत्र को खारिज करने की की भी मांग गई थी।
अब इस मामले में सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट पर पटियाला हाऊस कोर्ट तीन मई को संज्ञान ले सकती है।
उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल करते हुए पूरे कानूनी तौर-तरीके नहीं अपनाए, ऐसे में कोर्ट को चार्जशीट पर संज्ञान नहीं लेना चाहिए। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने प्रतिभा सिंह की याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
प्रतिभा सिंह की ओर से दायर अर्जी में कहा गया था कि सीबीआई ने दिल्ली पुलिस स्पेशल इस्टेबलिस्ट में एक्ट का पालन नहीं किया है। इसके मुताबिक, अगर सीबीआई किसी राज्य में जांच व छापेमारी करती है तो इसकी अनुमति राज्य सरकार से लेना अनिवार्य है।
अपनी रिपोर्ट में सीबीआई ने करीब 222 गवाहों की भी सूची पेश की थी। सीबीआई ने 23 सितंबर, 2016 को वीरभद्र सिंह व उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।
Himachal CM Virbhadra Singh DA Case: Patiala House Court likely to take cognizance of the chargesheet filed by the CBI on 3rd May. #Delhi
— ANI (@ANI_news) May 1, 2017
यह भी पढ़ेंः वीरभद्र सिंह की पत्नी की याचिका पर कोर्ट ने मांगा जवाब

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।