मंडी के चौंतड़ा से लापता चार नाबालिग, कुल्लू में मिले
जोगेंद्रनगर थाना के तहत आने वाले चौंतड़ा से सात अगस्त से लापता चार नाबालिग जिला कुल्लू के नग्गर से मिल गए हैं। इनमें तीन लड़के व एक लड़की शामिल है।
जोगेंद्रनगर [जेएनएन] : जिला मंडी के जोगेंद्रनगर थाना के तहत आने वाले चौंतड़ा से सात अगस्त से लापता चार नाबालिग जिला कुल्लू के नग्गर से मिले हैं। इनमें तीन लड़के व एक लड़की शामिल है। यह चारों सात अगस्त से चौंतड़ा से लापता हो गए थे। इसको लेकर 13 अगस्त को पुलिस में परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई थी।
पढ़ें : सिद्धार्थ आचार्य ने संभाला एसडीएम बल्ह का कार्यभार
इस मामले को उस समय अपहरण के साथ जोड़कर देखा जा रहा था। इसके बाद मामले की जांच करने के बाद यह चारों नाबालिग कुल्लू के नग्गर में मिले हैं। यहां चारों ही एक बगीचे में काम पर लगे हुए थे। थाना प्रभारी जोगेंद्रनगर संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी जो जानकारी मिली है , उसके अनुसार यह चारों खुद ही भाग कर गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।